अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 02 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।

1.श्रीमती निशा पत्नी विक्रम निवासी ग्राम मेहनिया थाना कोतवली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष विक्रम पुत्र ओमप्रकाश निवासी दलेलगंज थाना कोतवली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया 2. श्रीमती पुनीता पत्नी संतोष निवासी ग्राम नाथनगर चौराहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष       संतोष चौहान पुत्र लालमन चौहान निवासी ग्राम नाथनगर चौराहा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

No comments