वाहन चोर गैंग का खुलासा
कानपुर, पुलिस उपायुक्त दक्षिण महोदय द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे।अभियान के क्रम में अपर पुलिस आयुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त नजीराबाद के निर्देशन व मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को बिना नं0 की अपाचे मो0साइकिल से एक्टिवा के कटे हुए अवशेष को ले जाते हुए पकड़ा गया। जानकारी पर अपाचे मोटर
सम्बन्धित होने पर अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 41 /411 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। एवं अभियुक्त की निशांदेही पर एक अन्य अभियुक्त को मय स्कूटी के अन्य पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया।माल बरामद हुआ है जिसके सम्बन्ध में सूचना उक्त थानों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी है। साहिल उर्फ छोटे पुत्र जावेद उर्फ सईद उर्फ फैय्याज निवासी म0न0 85/ 55 बांस मण्डी थाना रायपुरवा कानपुर नगर वर्तमान पता बिन्द नगर हाजी के मकान में किराये पर थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव शाहिद पुत्र मो0 आरिफ निवासी, डिप्टी पडाव हनुमान मंदिर के पिछे रेलवे लाइन थाना अनवरगंज कानपुर नगर. हासिम उर्फ मुन्ना पुत्र छोटे निवासी मोहम्मद नगर मस्जिद के पीछे शुक्ला गंज थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव
Post a Comment