डेंगू के उग्र रूप से बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर आयुक्त से मिला
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश डेंगू के उग्र रूप से बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर महानगर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं पार्षद इरशाद अहमद के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला और महानगर में भीषण रूप से फैले डेंगू संक्रमण से जनपद वासियों के बचाव के लिए नगर आयुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौपा गया नगर निगम गोरखपुर में ज्ञापन देने के उपरान्त,पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं वरिष्ठ सपा नेता इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि गोरखपुर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है l वर्षा के मौसम के उपरान्त जगह-जगह जल-जमाव होने के कारण व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था न होने के कारण डेंगू संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और प्रतिदिन डेंगू संक्रमितों की संख्या में बृद्धि हो रही है l इस सन्दर्भ में समाजवादी पार्टी से ज़ाफरा बाज़ार के पार्षद इरशाद अहमद ने कहा कि महानगर के कई वार्डों में सफ़ाई व्यवस्था बेहद ख़राब स्थिति में है महानगर के कई क्षेत्रों में नालियों/नालों में बहाव न होने की वजह से व उनकी नियमित सफ़ाई न होने के कारण मच्छरों का भीषण प्रकोप है और आज महानगर वासी डेंगू जैसे जानलेवा बीमारी से जूझ रहें हैं धार्मिक त्योहारों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा तत्काल सफ़ाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए इस कार्यक्रम में आफताब अहमद, पार्षद इरशाद अहमद, विनोद यादव, इम्तियाज़ अहमद, इरफान उल्लाह खान, मोहम्मद फैज़, निवास यादव, हिमालय कुमार, शक्ति पाण्डेय, विनोद विश्वकर्मा,अनूप यादव, गोलू यादव, अफ़ज़ाल अली, इत्यादि उपस्थित थें l
Post a Comment