दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में अलंकरण वितरण समारोह आयोजित
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा में अलंकरण वितरण समारोह का आयोजन किया गया विद्यार्थियों में छात्र जीवन से ही अनुशासन नेतृत्व क्षमता संगठन तथा सेवाभाव जैसे गुणों का विकास करने हेतु ही उन्हें अनेक पदों पर उत्तरदायित्वों के गंभीरता पूर्ण निर्वहन की शपथ दिलाई गई मुख्य अतिथि डॉक्टर शालिनी मोहन उपस्थित रही। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया विद्यालय में भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के आधार पर स्व से पहले सेवाभाव के उद्देश को पूर्ण करने के लिए विद्यालय संसद का गठन किया गया प्रत्येक क्षेत्र में क्रमशः मंत्री एवं उप मंत्री नियुक्त किए गए मुख्य अतिथि के द्वारा संसद के प्रतिनिधि विद्यार्थियों को बैज से अलंकृत कर उन्हें उत्तरदायित्वों से परिचित कराया गया गठित चारों सदनों के कप्तानों ने शपथ ग्रहण कर अपने अपने सदनों के ध्वज प्राप्त किए कैप्टन मंगलम त्रिवेदी एवं महक सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासित रखने की शपथ ली खेल कप्तान के रूप में श्रेयांश झा एवं छवि पटेल को खेल ध्वज तथा बैज अलंकृत किए गए। कंप्यूटर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु छितिज पांडे एवं दिव्यांश यादव को चुना गया पुस्तकालय अध्यक्ष अनुभव यादव एवं श्रेष्ठ सिंह भदोरिया ने पुस्तकालय परिसर का कार्यभार संभाला समस्त मंत्रिमंडल ने पद से संबंधित कार्यों के प्रति ईमानदारी एवं गोपनीयता की शपथ ली विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पामनीष ने नवनिर्वाचित छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि सभी छात्र दिए गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन भावी जिम्मेदार नागरिक की भांति पूर्ण नेतृत्व क्षमता के साथ करेंगे तभी भविष्य में वे मुखरित व्यक्तित्व को प्राप्त कर अपनी प्रतिष्ठा व पहचान बना पाएंगे अंत में विद्यालय के छात्रों द्वारा एक सुर में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया
Post a Comment