निरक्षर से साक्षर 114 रसोइया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

निरक्षर से साक्षर 114 रसोइया


 संतकबीरनगर के बेलहर ब्लाक में विद्यालय में भोजन बना रहे र्निरक्षर रसोइयों को साक्षर तथा बैंक में अंगूठा लगाने वालों के हस्ताक्षर बनाने के दिशा में कार्य चल रहा है। शिक्षक दिवस पर 114 रसोइया अपने शिक्षकों के समक्ष अपना नाम लिखा शुरू कर दिया है। विद्यालय में हस्ताक्षर से उपस्थिति दर्ज करने वाली 116 रसोइयां राष्ट्रीय साक्षरता दिवस आठ सितंबर से अब बैंक में अंगूठा नहीं लगाएंगे। 

जिले के नौ ब्लाक में बेलहर कला ब्लाक में  कुल 119 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनता है। इन विद्यालयों में तैनात कुल 350 में 114 रसोइयां निरक्षर हैं।

विद्यालय की उपस्थिति पंजिका पर 236  हस्ताक्षर से उपस्थिति बनाते हैं। इसमें 221 परिषदीय विद्यालय की रसोइयां है। विद्यालय में हस्ताक्षर करने वाले  116 (104परिषदीय) रसोइयां बैंक में अंगूठा लगा रहे हैं। जबकि 117 हस्ताक्षर करते हैं। पांच सितंबर शिक्षक दिवस आठ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर हस्ताक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया था।  इसके लिए साक्षर बनाने के साथ बैंकों को भी पत्र भेजा गया है।

खंड शिक्षा अधिकारी  ज्ञान चंद्र मिश्र ने कहा कि 15 अगस्त से चल रहे कार्यक्रम में शिक्षकों का अह्म योगदान है।  

 विभाग की छवि बनाने के लिए बैंक में भी बेहतर बने इसके लिए अंगूठा नहीं हस्ताक्षर कराने के लिए बैंकों को पत्र भेजा गया है।



No comments