डीएम ने ‘‘वोकल फार लोकल’’ कॉन्सेफ्ट आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया उद्घाटन/शुभारम्भ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम ने ‘‘वोकल फार लोकल’’ कॉन्सेफ्ट आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया उद्घाटन/शुभारम्भ

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्घोष ‘‘वोकल फार लोकल’’  कॉन्सेफ्ट पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन/शुभारम्भ किया। जनपद के मंगलम मैरेज हॉल में जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में ‘‘एक जनपद एक उत्पाद’’(ओडीओपी) सहित स्थानीय स्तर के उत्पादकों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए स्थानीय स्तर पर निर्मित उत्पादों की सराहना किया तथा कहा कि जनपद में ओ0डी0ओ0पी0 के तहत चिन्हित उद्योगों जैसे-पीतल के वर्तन, होजरी सहित अन्य स्थानीय उद्यमियों को योजनाओं के माध्यम से हर सम्भव लाभ दिलाया जायेगा तथा उनके उत्पादों के उचित मूल्य हेतु स्थानीय स्तर पर बाजार एवं प्रचार-प्रसार की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने ई-मार्केटिंग प्लेटफार्म के माध्यम से भी ग्लोबल मार्केट में उत्पादों को लॉन्च किये जाने सम्बधी व्यवस्था बनाये जाने का भी सुझाव दिया।  

उल्लेखनीय है कि ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ अवधारणा पर आधारित स्थानीय ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित अन्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 23.09.2022 से 25.09.2022 तक मंगल ममैरेज हॉल डीघा बाईपास में चलेगा। जिसमें तीन दिन तक के लिए ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित अन्य स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ प्रगति, लक्ष्मी, नेवता आदि स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा कुल 25 स्टॉल लगाए गए है। कार्यक्रम में आए हुए मा0 अतिथिगणों का स्वागत उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया एवं प्रदर्शनी की रुप रेखा का प्रस्तुतीकरण भी किया गया तथा स्थानीय उत्पादों को एमेजान, फिलिपकार्ट, मिंत्रा, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, ओडीओपी-मार्टप्लेट फार्म से भी जोडने पर बल दिया गया। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र एवं नवागत अपर जिलाधिकारी न्यायिक अभय कुमार मिश्र द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में आये स्थनीय उत्पादनकर्ताओं की प्रशंसाा की गयी तथा स्थनीय उत्पादों का क्रय भी किया गया। मेले में आये हुए आगन्तुकों को भी अपनी स्थनीय उत्पादों को क्रय करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में बायर्स-सेलर मीट का भी आयोजन किया गया जिसमें मार्केटिंग फिल्डसेवी-मार्ट, रिलायंस टेंडस, वी-बाजार एवं मेगा शॅाप के बायर्स को भी आमंत्रित किया गया इनके द्वारा सुझाव दिया गया कि, स्थानीय मैनुफैक्चरर्स/हस्तशिल्पियों को वर्तमान बाजार के टेंªड में उपभोक्ताओं द्वारा लेटेस्ट डिजाइन एवं एफोर्डेबल मूल्य आधारित उत्पाद की मांग ज्यादा है जिसे तैयार किया जाए तो अधिक से अधिक उत्पाद की खपत होगी एवं टर्न ओवर भी बढेगा। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मगहर संगीता वर्मा, अध्यक्ष उ0प्र0 इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन अरविंद पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता अग्रहरि, उर्मिला त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि हिमान्शु राय, अजय गोस्वामी, अनिल प्रजापति, श्रीराम पुरूशोत्तम गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष भाजपा सुधांसु सिंह, औद्योगिक/व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण, उद्यमीगण, बबलूगुप्ता (शासन द्वारा नामित जि0उ0ब0 सदस्य), परियोजना निदेशक, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला उद्यान अधिकारी संतोष दूबे, अग्रणी जिला प्रबंधक एसबीआई सुधाकर पाण्डेय, श्रम परिवर्तन अधिकारी मो0 अब्बास, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा अन्य अतिथिगण एवं मीडिया बन्धु आदि उपस्थित रहे। 


No comments