भारतीय खाद्य निगम,क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारतीय खाद्य निगम,क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा का समापन

 


लखनऊ। भारतीय खाद्य निगम, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजानिक वितरण एवं ग्रामीण विकास, राज्य मंत्री भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने भारतीय खाद्य निगम,उ.प्र.शासन ,केन्द्रीय भंडारण निगम तथा राज्य भंडारण निगम के अधिकारियों के साथ अगले सप्ताह से उत्तर प्रदेश राज्य में प्रारंभ होने वाली धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि किसानों को धान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए |

समीक्षा बैठक में रजत शर्मा,महाप्रबंधक(क्षेत्र)भा.खा.नि.उत्तर प्रदेश, मार्कंडेय शाही ,आयुक्त खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग,उत्तर प्रदेश सरकार, अरुण कुमार सिंह, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार , श्रीकांत गोस्वामी , प्रबंध निदेशक , उत्तर प्रदेश राज्य भंडारण निगम शिवानन्द राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक, केन्द्रीय भंडारण निगम एवं भा.खा.नि.क्षेत्रीय कार्यालय,लखनऊ के समस्त उपमहाप्रबंधक उपस्थित रहें |                    


समीक्षा बैठक के उपरान्त मंत्री महोदया द्वारा कार्यालय में दीप प्रज्वलन तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का उद्घाटन किया गया तथा हिंदी पखवाड़ा के दौरान आयोजित 06 प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया | 

मंत्री ने अपने सारगर्भित उदबोधन में बताया कि भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है। 

उन्होंने याद दिलाया  कि स्वामी विवेकानन्द जी ने कैसे अपने ऐतिहासिक भाषण के द्वारा विश्व के सामने हिंदी को प्रभावशाली स्थान दिलाया, इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी  जी ने और वर्तमान में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत में हिंदी के उत्त्थान हेतु कार्यरत हैं व विश्वपटल पर हिंदी भाषा का परचम लहरा रहे हैं | 

हमें उनसे प्रेरणा लेकर हिंदी के उत्त्थान हेतु प्रयासरत रहना होगा | इसके साथ ही कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की सराहना  की |

       महाप्रबंधक( क्षेत्र) श्री रजत शर्मा जी ने पुरस्कार प्राप्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी तथा सभी से  कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने को अनुरोध किया | महाप्रबंधक( क्षेत्र) ने माननीया मंत्री जी का हिंदी पखवाड़ा समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होकर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया |

No comments