स्काउट गाइड मास्टर ट्रेनर को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्काउट गाइड मास्टर ट्रेनर को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

 


रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज़ अख्तर

सन्तकबीरनगर।  विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पखवाड़ा के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां में स्वास्थ्य विभाग एव स्काउट गाइड के बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई थी। 11 जुलाई से 31 जुलाई तक  विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पखवाड़ा के मौके पर स्वास्थ्य विभाग तथा स्काउट गाइड के बच्चों ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाली थी। जिसमे जागरूकता रैली को सीएचसी के उपाधीक्षक डा. जावेद अख्तर अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 

इस दौरान उपाधीक्षक डा.जावेद अख्तर अंसारी ने कहा था कि छोटा परिवार सुखी परिवार सभी को अपनाना चाहिए। आज के इस मंहगाई के दौर में पालन पोषण,शिक्षा दीक्षा आदि तमाम बोझ व्यक्ति को झेलना पड़ता है।

विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में बढ़ती आबादी के कारण होने वाले दुस्प्रभावों और इससे जुड़े सभी मुद्दों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट कर जागरूक करना था। उन्होंने कहा था कि परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक एक प्रभावी तरीका होता है। विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया गया था। इसी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां में स्काउड गाइड में भाग लेने वाले बच्चे व मास्टर ट्रेनर को डा.जावेद अख्तर अंसारी व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया।

No comments