नौजवान सभा ने "रोजगार दो मांग दिवस मनाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नौजवान सभा ने "रोजगार दो मांग दिवस मनाया


 कानपुर,भारत की जनवादी नौजवान सभा के अवहान मे पूरे देश के पैमाने पर को सभी जिला मुख्यालय में" रोजगार दो मांग दिवस" मनाया गया जिस पर कानपुर की जिला कमेटी ने जिलाधिकारी कार्यालय कचहरी पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन ए0सी0एम राजेश कुमार  को दिया।जिला महामंत्री चमन खन्ना ने बताया कि पूरे देश में सभी नौजवान बेरोजगारी से तंग है ऊपर से बाजार में हर सामान महंगा है और वर्तमान सरकार चाहती है मजबूरन लोग गलत काम करे इस लिये हम महामहिम राष्ट्रपति जी से ज्ञापन के माध्यम से मॉग करते हैं अमित केसरवानी ने कहा कि देश की सारी सरकारी संस्थानो का निजीकरण पर रोक लगा कर तत्काल खाली पड़े सभी पदो पर नियुक्ति की जाये जिससे देश के भविष्य सभी नौजवानो का भविष्य सुरक्षित रहे।संगठन के अध्यक्ष विनोद पांडे ने ज्ञापन देते हुये कहा कि सभी बेरोजगारों को काम दो   सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में खाली पदों को तत्काल भरो  बेहतर निशुल्क शिक्षा सभी छात्रों को उपलब्ध करवाएं  स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध कराएं  युवा विरोधी अग्निवीर योजना वापस लें  शिक्षा स्वास्थ्य बैंक बीमा रेलवे इत्यादि सरकारी संस्थाओं का निजीकरण तत्काल बंद हो  लोकतंत्र व संविधान पर हमले बंद करो सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले का और वालों को अमन बंद करो  शिक्षा का पर्याप्त बजट खर्च करो, शिक्षा का सांप्रदायिक की करण और केंद्रीकरण करना बंद करें  मनरेगा में बजट बढ़ाएं 200 दिन काम हुआ ₹600 मजदूरी सुनिश्चित करें  देश प्रदेश में बंद पड़े सभी सरकारी व प्राइवेट कारखानों को तत्काल शुरू करें।मौजूद अमित केसरवानी अमित शुक्ला उमाकांत सुरेश शर्मा आदि लोग रहे।


No comments