पत्रकार से अभद्रता करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पत्रकार से अभद्रता करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा

 


मेंहदावल, संतकबीरनगर बीते दिनों ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील मंत्री मेंहदावल इकाई व दैनिक भास्कर के पत्रकार पूरन सिंह के साथ मेंहदावल थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। जिससे पत्रकारो के मान सम्मान को ठेस पहुंची थी और पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर मेंहदावल क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों को रोषित कर दिया था। जिसके बाद से पत्रकार संगठन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने थानाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और एक सुर से लड़ाई लड़ते हुए पत्रकार पूरन सिंह को इंसाफ दिलवाया गया। पत्रकारों से उलझना थानाध्यक्ष को महंगा पड़ गया और थानाध्यक्ष का स्थानांतरण अपराध शाखा में कर दिया गया। जिसके बाद से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में काफी हर्ष है।

 आज इसी को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा बैठक किया गया। तहसील अध्यक्ष आलोक बर्नवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमे उच्चाधिकारियों पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती मंडल, एसपी संतकबीरनगर के साथ ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष संजय द्विवेदी व जिला उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष आलोक बर्नवाल, तहसील मंत्री पूरन सिंह, विकास अग्रहरि, महबूब पठान, संरक्षक अम्बर बस्तवी, अब्दुल बाकी, कृष्णचन्द्र चौधरी, अमरेंद्र पांडेय, बेचन प्रसाद यादव, वासुदेव यादव, धर्मेंद्र मिश्र, रामबेलास प्रजापति, रवि सिंह, मो0नईम, अनूप अग्रहरि, प्रदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील अग्रहरि, राजकपूर गौतम, कलीम अंसारी, बनारसी चौधरी, शोएब, सुनील कुमार आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।

No comments