भौतिक स्थलीय सत्यापन तो करा लेते हैं खुली बैठक के दिन फरार हो जाते हैं ग्राम प्रधान कैसे हो ऑडिट, मामला लोहरसन से लेकर अन्य ग्राम पंचायतों का भी है, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भौतिक स्थलीय सत्यापन तो करा लेते हैं खुली बैठक के दिन फरार हो जाते हैं ग्राम प्रधान कैसे हो ऑडिट, मामला लोहरसन से लेकर अन्य ग्राम पंचायतों का भी है,

 टीम को ग्राम पंचायत अधिकारी अथवा विकास खंड के ग्राम पंचायत अधिकारी तकनीकी सहायक एवं अन्य अधिकारियों को नहीं मिलता सहयोग एमआईएस रिपोर्ट से करते हैं आडिट,



संत कबीर नगर 7 सितंबर 2022 सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विकास से संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्गत किए गए विकास के नाम पर धन का सोशल ऑडिट्स जिला स्तरीय जांच टीम द्वारा जनपद में चलाया जा रहा है जिसमें पारदर्शिता जवाबदेही सहभागिता के आधार पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर या बीआरपी द्वारा अपनी पांच सदस्य टीम के साथ जाकर ग्राम पंचायतों का ऑडिट करते नजर आ रहे हैं वही ग्राम प्रधान इनका किसी भी प्रकार सहयोग नहीं कर पाते वही ग्राम पंचायत अधिकारी तथा तकनीकी सहायक द्वारा दी जांच टीमों के पास उपलब्ध नहीं हो पाते जिससे मजबूरन एमआईएस रिपोर्ट के आधार पर टीम के अध्यक्ष द्वारा अधिक लिया जाता है, चौथा विकासखंड के अंतर्गतग्राम


पंचायत लोहरसन मे सोशल ऑडिट टीम ग्राम पंचायत में बैठे रहे इंतजार करती रही ना ग्राम प्रधान दिखा ना ही सिक्योरिटी ऑडिट टीम हाथ पर हाथ धरे बैठी रही कैसे हो ऑडिट,लेदवा सिरपाल महल्ला 

मेहदूपार मैं खुली बैठक चली जिस दौरान महल्ला ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि भाड़े का रोजगार सहायक के बीच सोशल ऑडिट टीम के अध्यक्ष अश्वनी द्वारा एमआईएस के आधार पर जांच की गई जांच उपरांत यह देखने को मिला कि उक्त ग्राम पंचायत में मनरेगा जॉब कार्ड धारी तो है लेकिन कितने हैं ग्राम प्रधान बता पा रहा है ना ही रोजगार सेवक अपित मानव दिवस के रूप में 5064 मानव दिवस दिखाया गया है लेकिन कितने मजदूर काम की इसका रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं ग्राम पंचायत में अभिलेख रिकॉर्ड कुछ उपलब्ध नहीं पाया गया यह दुहाई देते हुए कियह गांव लेदवा सिरपाल से कटकर नया ग्रामपंचायत बनाया गया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस ग्राम पंचायत में लगभग 3:30 लाख से ऊपर का काम दिखाया गया जबकि वह जमीन पर नहीं है केवल कागजों तक सीमित है कैसे होगा विकास कौन करेगा विकास जब ऐसे लोग हैं विकास करने वाले शासन की सारी योजनाएं धरी की धरी रह जा रही हैं मालामाल हो रहे हैं संबंधित विकास की गंगा बहाने वाले ग्राम प्रधान सेक्रेटरी औरटीओ, सभी लोगों की मिलीभगत से खुलेआम हो रही है लूट नहीं लग पा रहा है अंकुश आखिर क्यों क्या कमी है,।  


No comments