डीएम की अध्यक्षता में दुर्गापूजा नवरात्रि एवं आगामी त्योहारो के दृष्टिगत शांति समिति(पीस कमेटी) की बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में दुर्गापूजा नवरात्रि एवं आगामी त्योहारो के दृष्टिगत शांति समिति(पीस कमेटी) की बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर   जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में दुर्गापूजा नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद/बाराफात, दीपावली सहित आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाई चारे के माहौल में मनाये जाने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहें बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों और थाना क्षेत्रों से आये हुए शांति समिति के सदस्यों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद संत कबीर नगर में विभिन्न समुदाय के त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए मिलजुल कर मनाये जाने की परम्परा रही है, उसी परम्परा का निर्वहन करते हुए हम सब इस बार भी दुर्गापूजा का त्योहार, मूर्तियों का विसर्जन, एवं आने वाले वाराफात त्योहार को भी शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से मनायेगें। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा को जाहिर करते हुए कहा कि त्योहारों को मनाये जाने के दौरान आम जनमानस की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए, दुर्गापूजा पाण्डालों को सड़कों पर न लगाया जाए, डी0जे0 एवं अन्य वाद्य यंत्रो को तेज आवाज में न बजाया जाए, प्रतिमाओं/मूर्तियों की उचाई ज्यादा न रखी जाए, जिससे बिजली के तारों आदि में छू जाने से दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का पालन सुनिश्चित करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने अथवा किसी भी अन्य तरीके से जैसे-व्हाट्सस्एप, फेसबुक, इन्स्टाग्राम व अन्य किसी सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने या किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध त्वरित एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी जिलाधिकारी ने नवरात्रि पर्व सहित अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, पानी, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नवरात्रि के दौरान विद्युत व्यवस्था की निर्वाध आपूर्ति बनाए रखने हेतु अधिशासी अधिकारी विद्युत एवं शहर, नगर पालिका एवं नगर निकायों सहित जनपद के ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी सबडिवीजन अधिकारियों को भी निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने दुर्गापूजा सहित आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु किसी भी सम्भावित समस्या/सुविधाओं/सुझावों आदि के बारे में बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों एवं अन्य क्षेत्रीय सम्भ्रान्त नागरिकों से जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारी को तत्काल कार्यवाही कर समाधान कराने के निर्देश दिये बैठक में शांति समिति के सदस्यों एवं दुर्गापूजा मंडली के आयोजकों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा की त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए यद्यपि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी फिर भी उन्होंने स्थानीय लोगों से इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित किसी भी आशंका की स्थिति में वे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने अथवा सीधा उनसे संपर्क कर सकते हैं।पुलिस अधीक्षक ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति की ऊंचाई ज्यादा ना रखें, डीजे पर अश्लील गाने ना चलाएं एवं शांति के साथ मूर्तियों का विसर्जन करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सोशल मीडिया टीम पूरी तरह से सक्रिय रहेगी फिर भी किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले को कतई बख्शा नहीं जाएगा एवं उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मगहर संगीता वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी धनघटा रवीन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव, ए0एस0डी0ओ0 विद्युत अरूण कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी व शांति समिति से संबंधित पदाधिकारी/सदस्य एवं अन्य आयोजक मंडल के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।


No comments