आजादी के बाद चुनी सरकारों ने यदि निभाई होती अपनी पूरी जिम्मेदारी तो समाज की नहीं होती इतनी दुर्दशा- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आजादी के बाद चुनी सरकारों ने यदि निभाई होती अपनी पूरी जिम्मेदारी तो समाज की नहीं होती इतनी दुर्दशा- शिवमंगल सिंह

 


कानपूर पारस प्रेम पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल की चतुर्थ वर्षगांठ पर आयोजित सम्मान समारोह एवं विशाल कवि सम्मेलन में कानपुर नगर की महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे एवं ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी सहित दर्जनों बड़ी हस्तियां उपस्थित हुई। पारस प्रेम पत्रिका के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला पांडे एवं विशिष्ट अतिथि शिवमंगल सिंह ऑपरेशन विजय प्रमुख व पारस प्रेम पत्रिका  संयुक्त संपादक व देवेश यादव का कार्यक्रम में जोरदार स्वागत हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर की महापौर एवं ऑपरेशन विजय प्रमुख ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम शुभारंभ पर उपस्थित देश स्तरीय कवियों ने खूब धूम मचाई, जिन्होंने उपस्थित जनता का मन मोह लिया कवि सम्मेलन के साथ-साथ पारस प्रेम पत्रिका से जुड़े करीब 40 संवाददाताओं एवं पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा वस्त्र एवं शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया, साथ ही समाज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर, समाजसेवी एवं काव्य सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी कवियों को विशिष्ट अतिथियों एवं मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

    मुख्य अतिथि कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे विशिष्ट अतिथि ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी, रतिराम चितलाय (प्रबंध संपादक) पारस प्रेम एवं देवेश कुमार यादव (जिला उपाध्यक्ष) उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ फर्रुखाबाद का पारस प्रेम पत्रिका से जुड़े पदाधिकारियों एवं पारस प्रेम पत्रिका के संपादक ब्रज भूषण  "राजेश" यादव एवं पारस प्रेम पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल की समाचार संपादक श्रीमती रचना यादव जी द्वारा भव्य स्वागत किया गया अपने संबोधन में कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे ने पारस प्रेम पत्रिका एवं पारस प्रेम के संपादक ब्रजभूषण यादव की जमकर सराहना करते हुए समाचार संपादक एवं ब्रज भूषण यादव जी की पत्नी श्रीमती रचना यादव को साल भेंट कर सम्मानित किया वही ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह आईपी ने अपने संबोधन में कहा राजेश यादव सिद्धांतवादी व कुछ समाज के लिए कर गुजरने की दिल में इच्छा रखने वाले व्यक्ति हैं, उन्होंने अपने मजबूत इरादों से ही पत्रकार से लेकर संपादक तक का लंबा संघर्ष पूरा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कवि एवं देश का चौथा स्तंभ समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचितों को न्याय दिलाने के साथ-साथ सरकार एवं समाज की वास्तविकता जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, जिन्हें अब समाज को बदहाली से निकालने के लिए और कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ पारस प्रेम पत्रिका के सभी संवाददाता पदाधिकारियों के अलावा क्षेत्र के प्रतिष्ठित डॉक्टर, समाजसेवी एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे।


  

No comments