इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन एवं जय प्रकश हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन एवं जय प्रकश हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन

 फ्री आई चेकअप कैंप में 100 से अधिक लोगों की आंखों की हुई जांच। 



राउरकेला, सुन्दरगढ़, उड़ीसा। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं जय प्रकश हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड  के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर बिसरा के मारवाड़ी मोहल्ला में आयोजित किया गया। इसमें 100 से अधिक  लोगों ने अपनी आंखों की जांच अत्याधुनिक मशीनों से करवाई और करीब 50 लोगों को निशुल्क नजर के चश्में दिए गए। करीब 10 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किय गया। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के ओडिशा के वाईस चेयरमैन एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव रितेश प्रजापति  ने कहा कि ऐसे शिविर की समाज में बहुत आवश्यक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे इंडियान जर्नलिस्ट एसोसिएशन सुंदरगढ़ जिला उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने अहम् भूमिका निभाई। नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन फिटनेस कोच और सोशल वर्कर  डी.अप्पा राव ने  किया।शिविर में सीनियर जर्नलिस्ट भुयान बाबू ,बट्टाकृष्ण स्वयं ,सोशल वर्कर तारिक अज़ीज़ सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।कार्यक्रम की आरम्भ सुषमा सिंह राजपूत, तारा कृष्णा, आशा देवी ने पुष्प गूच दे कर अतिथिओं का स्वागत किया। इसके उपरांत दिवंगत अन्तराष्ट्रीय पत्रकार कमल कुमार को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। 

 इस कार्यक्रम मे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के सदस्यों मे राजीव कुमार ,राजन कुमार शर्मा ,रोहित प्रमाणिक , अयसा हुसैन ,जोति रंजन मिश्रा ,हर हर शम्भु, लखन लोहार ,अमरजीत साहू ,प्रह्लाद तांती ,शमा परववीन ,लीला कौर पंकज ठाकुर, संजय रॉय अन्य सदस्य मौजूद रहे।


No comments