31वीं माँ लक्ष्मीदेवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता’’ का शुभारम्भ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

31वीं माँ लक्ष्मीदेवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता’’ का शुभारम्भ

 


कानपुर,मेस्टन रोड स्थित बी0 एन0 एस0 डी0 शिक्षा निकेतन बालिका विद्यालय में ‘‘31वीं माँ लक्ष्मीदेवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता’’ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  वान्या सिंह (अपर नगर मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर) एवं विषिश्ट अतिथि  संगीता अग्रवाल (निदेषिका - प्रषिक्षण, भारतीय स्टेट बैंक) ने माँ षारदे एवं स्व0 कृश्णगोपाल व स्व0 लक्ष्मीदेवी लाहोटी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।मुख्य अतिथि वान्या सिंह  ने छात्राओं का मार्गदर्षन करते हुये कहा भारतीय समाज में नारी की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। नारी अपने त्याग, धैर्य, परिश्रम, प्रेम, स्नेह, ममता से समाज के वातावरण को जीवन्त एवं प्रगतिषील बनाने की दिषा में महत्वपूर्ण योगदान देती है। आप सब छात्राएं अथक परिश्रम कीजिए और अपने तय किए लक्ष्य को प्राप्त कीजिए जिससे अपने परिवार, समाज व देष के प्रति अपने कर्तव्यों के पालन में आपको षक्ति मिल सके।

विषिश्ट अतिथि  संगीता अग्रवाल ने अपने पाथेय में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्त्री पर दो कुलों  परिवारों का भार होता है जिनके अनेक दायित्वों का वह निर्वाह करती है। स्त्री दोनों परिवारों की खुषियों का केन्द्र होती है। आज की नारी डाॅक्टर, इन्जीनियर, अध्यापक, लिपिक, व्यवसाय, पुलिस एवं रक्षा विभाग आदि विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। यदि नारी दृढ़ इच्छाषक्ति से सम्पन्न होगी तो राश्ट्र का नेतृत्व कर उसे गौरवान्वित कर सकती है।



No comments