संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, 13 पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, 13 पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया


 कानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का स्थापना दिवस कार्यक्रम यूपी स्टॉक एक्सचेंज सभागार हॉल सिविल लाइंस कानपुर ने मनाया गया!29 वे स्थापना दिवस पर समाज मे  विशिष्ट कार्य करने वाले 12 व्यक्तियों एवं 03 जून को कानपुर में हुए उपद्रव को पूरी तत्परता से बिना किसी बड़े नुकसान के शांत कर देने में अपना  वेहतरीन योगदान देने वाले  कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी, तत्कालीन  पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रमोद कुमार सहित 13  पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का भी सम्मान किया गया।संगठन निरंतर 29 वर्षो से अपने उन व्यापारी साथियों व समाज मे विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान करता आया है जिनका  समाज के कल्याण में विशेष योगदान रहा है सभी को संस्था की ओर से पगड़ी,माला शाल और  प्रशस्ति पत्र दे कर  सम्मानित किया गया।सम्मानित किए गए व्यक्तियों  में आनंद प्रकाश तिवारी संयुक्त पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट,  प्रमोद कुमार उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट, मोहम्मद अकमल खान सहायक पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट, नवाब अहमद तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना बेकनगंज कानपुर कमिश्नर अशोक कुमार सरोज प्रभारी निरीक्षक थाना अनवरगंज कानपुर कमिश्नरेट उस्मान अली तत्कालीन चौकी प्रभारी हीरामन पुरवा थाना बेकनगंज कानपुर कमिश्नरेट,नसीम अख्तर तत्कालीन चौकी प्रभारी यतीम खाना थाना बेकन गंज कानपुर कमिश्नरेट, आरिफ रजा बीट प्रभारी थाना बेकन गंज कानपुर कमिश्नरेट

हफीक मु आ  थाना बेकन गंज कानपुर कमिश्नरेट  गौरी शंकर मो मुस्तफा अरविंद राणा,नरेश कुमार डॉ. अनूप जैन इत्यादि लोग रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र तिवारी स्वागत सुरेंद्र सनेजा संचालन नवीन शर्मा समापन अतुल द्विवेदी के द्वारा किया गया।

 

No comments