मा0 विधायक सदर व मा0 विधायक धनघटा द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मा0 विधायक सदर व मा0 विधायक धनघटा द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित

 


संत कबीर नगर  ‘‘शिक्षक दिवस’’ के अवसर पर समग्र शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधायक सदर अंकुरराज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 विधायक धनघटा गणेश चौहान, प्राचार्य डायट धीरेंद्र त्रिपाठी के साथ अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ मंडल अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ  की उपस्थिति मे मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा गया। मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के पश्चात माननीय विधायक गण द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । 

इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बडगो खलीलाबाद के शिक्षिका रीता कुमारी, अवन्तिका श्रीवास्तव, महिमा कुमारी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी द्वारा विधायक सदर विधायक धनघटा प्राचार्य डायट अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ,अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ मंडल , अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ स्वागत किया गया ।इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के 67 अध्ययन बालिकाओं के तथा 37 दिव्यांग बच्चों एव 400 कस्तुरबा गांधी की बालिकाओ के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से  एस्कॉर्ट एलाउंस , स्कॉलर्स एव यूनिफार्म हेतु धनराशि का अंतरण किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार 2021  सम्मान   से सम्मानित विनोद कुमार पांडेय सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बहईपुर विकास क्षेत्र पौली को माननीय विधायक गण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्राचार्य डायट एवं संगठनों के अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रुप से अंग वस्त्र प्रतीकात्मक चेक रू 25000 सरस्वती जी की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य डायट ने जनपद के सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि श्री पांडेय के कर्तव्य निष्ठा से प्रेरित होते हुए जनपद को निको प्रदेश बनाते हुए प्रत्येक वर्ष जनपद के प्रतिनिधित्व के रूप में पुरस्कारों की श्रेणी में जनपद का नाम आता रहे कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्तुत करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के सबसे छोटे विकास क्षेत्र पौली विकास क्षेत्र से विनोद कुमार पांडेय का चयन इस बात को दर्शाता है कि प्रतिभा किसी स्थल का मोहताज नहीं है प्रतिभा को जहां भी अवसर मिलेगा वहां वह मुखरित होगी जनपद मुख्यालय के सुदूर ब्लॉक में सुदूर ग्रामीण अंचल में कार्यरत श्री पांडेय ने इस बात को प्रमाणित कर दिया कि सत्य निष्ठा एवंतथ्यों से कोई भी अध्यापक बंधु पुरस्कार प्राप्त कर सकता है हमें इन से प्रेरित होकर जनपद को और अग्रणी बनाना है साथ ही साथ उन्होंने श्री पांडेय से अनुरोध किया कि जनपद का नाम राष्ट्रीय पुरस्कार तक ले जाए। कार्यक्रम में बजरंग लाल, डी0एम0आई एस नवीन दुबे, जिला समन्वयक प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद, सेमरियांवा, नाथनगर, हैसर, पौली, बेलहरकला साथा, बघौली एवं मेहदावल के खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ द्वारा किया गया। 


No comments