बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया 117 वां स्थापना दिवस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया 117 वां स्थापना दिवस

 


बैंक ऑफ इंडिया का 117 वां स्थापना दिवस कानपुर अंचल में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर बैंक द्वारा सीएसआर के तहत कानपुर अंध विद्यालय नेहरू नगर में वृक्षारोपण किए गए तथा महाविद्यालय में पंखे तथा स्पोर्ट्स किट का अनुदान किया गया एवं रोजमर्रा की आवश्यक उपभोग की वस्तुएं दी गई किदवई नगर स्थित संजय वन पर रेहड़ी पटरी दुकानदारों को छाते तथा क्यू आर किट का वितरण किया गया। बैंक के द्वारा इस मौके पर कानपुर में रक्तदान तथा स्वास्थ्य जांच तथा उन्नाव में ग्राहकों के लिए नेत्र परीक्षण तथा स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के समस्त स्टाफ तथा ग्राहकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कानपुर आंचलिक कार्यालय के द्वारा कानपुर उन्नाव झांसी तथा अकबरपुर माती में ग्राहक जनसंपर्क अभियान कर लोन वितरित किया गया। इस मौके पर आंचलिक प्रबंधक नीरज तिवारी ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया 74 शाखाओं के माध्यम से निरंतर अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक वित्तीय सुविधाएं पहुंचाने की तरफ अग्रसर है कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंचलिक प्रबंधक नीरज तिवारी उप आंचलिक प्रबंधक मनोज कुमार सिंह उप आंचलिक प्रबंधक वसूली सत्य प्रकाश सहायक महाप्रबंधक अमिताभ शुक्ला मुख्य प्रबंधक पंकज सिंह वरिष्ठ प्रबंधक सर्वेश सिंह मौजूद रहे

No comments