108 कुंडीये महायज्ञ कार्यक्रम के प्रचार हेतु सदर में पद यात्रा कर महिलाओं ने बांटे हैंडबिल
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेडियम में 5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले लखनऊ 108 कुंडीये महायज्ञ के प्रचार करने हेतु कई महिलाओं ने सदर बाजार में हैंडबिल वितरित कर सभी को धार्मिक आयोजन में आने हेतु आमंत्रित किया।
कार्यक्रम के वरिष्ठ सदस्य सुनील कुमार वैश्य ने बताया की शाम 4 बजे द्वादश ज्योर्तिलिंग मंदिर से कई महिलाओं ने गायत्री मंत्र करने के बाद पद यात्रा शुरू की और पूरे बाजार में पद यात्रा कर सभी श्रद्धालु भक्तो को हैंडबिल देकर कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी देकर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।
इस अवसर पर गायत्री मिष्ठान भंडार सदर के सुनील कुमार वैश्य
के अलावा पूर्व सभासद संजय दयाल वैश्य सीमा वैश्य ममता वैश्य किरन वैश्य आदि शामिल हुए।
Post a Comment