अधिवक्ता पेंशन लागू कराने के संकल्प के साथ कल्याण निधि बढ़ने की वर्षगांठ पर बांटी मिठाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिवक्ता पेंशन लागू कराने के संकल्प के साथ कल्याण निधि बढ़ने की वर्षगांठ पर बांटी मिठाई

 


कानपुर बार एसोसिएशन में अधिवक्ता कल्याण निधि रू 5 लाख किए जाने की वर्षगांठ पर हुआ मिष्ठान वितरण 

अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा अधिवक्ता कल्याण निधि रू 5 लाख किए जाने की प्रथम वर्षगांठ पर बार एसोसिएशन में आयोजित मिष्ठान वितरण समारोह में सर्वप्रथम बार अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला सुकर्ण सिंह हिमांचल निषाद  कोषाध्यक्ष बार व लायर्स हरी शुक्ला जागेंद्र अवस्थी दोनों संयुक्त मंत्री  सहित संघर्ष रत रहे राम मिलन पाल शैलेश त्रिवेदी मो कादिर खा आशीष श्रीवास्तव आदि अधिवक्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर नरेश त्रिपाठी ने कहा कि काफी लम्बे संघर्ष के बाद पिछले वर्ष आज ही के दिन कल्याण निधि बढ़ा कर 5 लाख की गई थी आज हम उसी की वर्षगांठ पर सभी को बधाई देते हैं और आगे भी अधिवक्ता हितार्थ संघर्ष करते रहेंगे।

आयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत वर्ष आज ही के दिन 20 अगस्त 2021 को अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि रू 150000 से बढ़ाकर रू 5 लाख की गई थी। आज कल्याण निधि बढाये जाने की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर हम लोगों ने मिष्ठान वितरण किया है।साथ ही यह संकल्प लिया है जब तक कि बुजुर्ग अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना लागू नहीं हो जाती तब तक हम अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़वाये जाने के सफल आंदोलन की तरह संघर्ष करते रहेंगे। और अधिवक्ता पेंशन लागू करा के रहेंगे।प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एस के सचान प्रमोद भदोरिया बीनू गुप्ता सर्वेश त्रिपाठी पवन अवस्थी विजय कुमार एम डी सिंह शंभू नाथ मिश्रा मनोज पांडेय इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी आदि रहे।

No comments