रावतपुर गांव में डायरिया के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है:डा0 निसार अहमद
कानपुर,डा0 निसार अहमद सिद्दीकी नेता समाजवादी पार्टीने कहा कि आनन्द नगर रावतपुर गांव में डायरिया के संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है दुख की घड़ी में हम परिवार के साथ हैं।ये घटना नगर निगम की उदासीनता के कारण घटित हुई जहां पर कभी सफाई न होती है बल्कि यहां पर 116/185 एक पार्क के रूप में में है जहां क्षेत्रीय लोग कुंडा डालते हैं, और साथ ही सुन्दर लाल जी के मकान के पास से ही एक खुला नाला है जिसका पानी का निकास भी नहीं है पार्क की गन्दगी और नाले की सफाई न होने की वजह से क्षेत्र में संक्रमण फैला है जिसकी चपेट में कई परिवार आ गये है हम प्रशासन से मांग करते हैं कि पार्क की सफाई कराकर नाले का निर्माण कराया जाय और क्षेत्रीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
Post a Comment