अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के सहयोग से जिला कारागार कानपुर में लगा नेत्र परीक्षण शिविर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति के सहयोग से जिला कारागार कानपुर में लगा नेत्र परीक्षण शिविर

 


कानपुर,जिला कारागार, कानपुर नगर में "अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति" के सहयोग से "विशाल नेत्र परीक्षण शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम" का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 102 बंदियों (67 पुरुष एवं 35 महिला) एवं 07 कारागार कार्मिकों का नेत्र परीक्षण कराया गया। शिविर में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ० शरद बाजपेई तथा सामाजिक संस्था "साइट सेवर" द्वारा बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया। बंदियों को आवश्यकतानुसार चश्मे प्रदान किए गये एवं वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक के निर्देशानुसार आई-ड्रॉप एवं आवश्यक दवायें भी उपलब्ध कराई गयीं। जेल अधीक्षक-डॉ० बी०डी० पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आयोजित शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सुशील सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उनके द्वारा बंदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर, उन्हें उचित कानूनी सलाह प्रदान की गयी। इस अवसर पर "अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति" संस्था के चेयरमैन,आशुतोष बाजपेई, योगेश बाजपेई, चिकित्सा अंकुश अग्रवाल,राजेश शुक्ला, संजीव सिंह एवं अनिल कुमार पाण्डेय, कारागार चिकित्साधिकारी-डॉ० देवेंद्र कुमार, अनूप कुमार मिश्रा एवं इंद्रजीत राना उपस्थित रहे।


No comments