समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव विधायक गैसड़ी ने बलरामपुर को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की मांग को लेकर आज मेरे नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बलरामपुर कलेक्ट्रेट में महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी बलरामपुर को दिया।ज्ञापन में मांग की गई है बलरामपुर जिला को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों को फसल का मुआवजा दिया जाए, किसानों के बिजली के बिल को माफ किया जाए, किसानों के सभी वसूली पर रोक लगाई जाए, छात्रों के फीस माफ की जाए तथा सरयू नहर के लिंक नहरों में पानी की सप्लाई की जाए जिससे किसानों के खेतों की सिंचाई हो सके। प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास मौर्या जी समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष शफीउलला खां विकास मंत्री, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला महासचिव नरसिंह पाल यादव जी, समाजवादी युवजनसभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव, अमरनाथ वर्मा, लाल बिहारी यादव, राम लाल यादव आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment