इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मुतवल्लियों, पार्षदों, पत्रकारों समाजसेवियों को किया सम्मान समारोह। सेराज अहमद कुरैशी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना तामीर अहमद अजीज़ी ने तिलावते कलाम पाक से किया उसके बाद हजरत बाबा रौशन अली शाह की दरगाह पर कमेटी के जाने से चादर पेश की गई और अमन व शांति की दुआ मांगी गई। मुहर्रम को सफल और सकुशल संपन्न कराने के लिए शहर के विभिन्न इमामबाड़ा के मुतवल्लियों को इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन सैयद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के सरपरसती में इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन इमामबाड़ा स्टेट मियां बाज़ार गोरखपुर में किया। इस अवसर पर सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुतवल्लियों की हौसला अफजाई करना और दिन और रात उनके द्वारा मोहर्रम को लेकर दिए गए योगदान के बदले में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर नगर निगम महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार त्याग बलिदान और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ संजय गुलाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से मुतवल्लियों की सराहना करने का अवसर मिलता है साथ ही साथ उनके समाज में दिए जा रहे धार्मिक कामों में योगदान की सराहना होती है। साथ ही साथ राकेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी , गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, शाकिर अली सलमानी, कारी जमील मिस्बाही , हाजी नौशाद एडवोकेट, हाजी सोहराब खान आदि ने संबोधित किया। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के उपाध्यक्ष शकील शाही ने सभी को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन शायर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद हाजी जिया उल इस्लाम, मोहम्मद असलम सन्नू, अमीर उद्दीन अंसारी, मोहम्मद मतीन उद्दीन, जुबेर अहमद, जितेंद्र जीतू, हाफिज मोहम्मद अनीस, संजय यादव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मुतवल्लियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले मुत्वल्लियों में आफताब अहमद , शमीम अहमद, फैजान करीम, नवाब उल हसन, महफूज आलम, हामिद अंसारी, नौशाद भोला, जीशान अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, सोहेल अंसारी, राजू भाई, वकील अहमद, शहाबुद्दीन, मर्सी उल्लाह, आबिद कुरैशी, मौलवी नासिर अली, अब्दुल वही खान, सरवर अहमद रिंकू, सलमान खान, इमामुद्दीन, मोहम्मद सईद, मोहम्मद वसीम, शमशाद हुसैन, मकसूद आलम, डाॅ. शकील अहमद, अब्दुल करीम सहित 162 मुतवल्लियों, पार्षद व समाजसेवियों को शाल, माला पहना व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, शफीक अहमद, हसन जमाल बबुआ भाई, एजाज रिज़वी, रफत रिज़वी, मास्टर सुल्तान खान, शमीम अहमद, गुलाम अली खान, आफताब अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, वकील अहमद, अशफाक हुसैन मेक रानी, मोहम्मद फैजान, हाफिज ज़की अहमद आदि लोग मौजूद रहे। - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मुतवल्लियों, पार्षदों, पत्रकारों समाजसेवियों को किया सम्मान समारोह। सेराज अहमद कुरैशी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना तामीर अहमद अजीज़ी ने तिलावते कलाम पाक से किया उसके बाद हजरत बाबा रौशन अली शाह की दरगाह पर कमेटी के जाने से चादर पेश की गई और अमन व शांति की दुआ मांगी गई। मुहर्रम को सफल और सकुशल संपन्न कराने के लिए शहर के विभिन्न इमामबाड़ा के मुतवल्लियों को इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन सैयद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के सरपरसती में इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन इमामबाड़ा स्टेट मियां बाज़ार गोरखपुर में किया। इस अवसर पर सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुतवल्लियों की हौसला अफजाई करना और दिन और रात उनके द्वारा मोहर्रम को लेकर दिए गए योगदान के बदले में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर नगर निगम महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार त्याग बलिदान और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ संजय गुलाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से मुतवल्लियों की सराहना करने का अवसर मिलता है साथ ही साथ उनके समाज में दिए जा रहे धार्मिक कामों में योगदान की सराहना होती है। साथ ही साथ राकेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी , गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, शाकिर अली सलमानी, कारी जमील मिस्बाही , हाजी नौशाद एडवोकेट, हाजी सोहराब खान आदि ने संबोधित किया। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के उपाध्यक्ष शकील शाही ने सभी को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन शायर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी ने किया। इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद हाजी जिया उल इस्लाम, मोहम्मद असलम सन्नू, अमीर उद्दीन अंसारी, मोहम्मद मतीन उद्दीन, जुबेर अहमद, जितेंद्र जीतू, हाफिज मोहम्मद अनीस, संजय यादव को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मुतवल्लियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले मुत्वल्लियों में आफताब अहमद , शमीम अहमद, फैजान करीम, नवाब उल हसन, महफूज आलम, हामिद अंसारी, नौशाद भोला, जीशान अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, सोहेल अंसारी, राजू भाई, वकील अहमद, शहाबुद्दीन, मर्सी उल्लाह, आबिद कुरैशी, मौलवी नासिर अली, अब्दुल वही खान, सरवर अहमद रिंकू, सलमान खान, इमामुद्दीन, मोहम्मद सईद, मोहम्मद वसीम, शमशाद हुसैन, मकसूद आलम, डाॅ. शकील अहमद, अब्दुल करीम सहित 162 मुतवल्लियों, पार्षद व समाजसेवियों को शाल, माला पहना व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, शफीक अहमद, हसन जमाल बबुआ भाई, एजाज रिज़वी, रफत रिज़वी, मास्टर सुल्तान खान, शमीम अहमद, गुलाम अली खान, आफताब अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, वकील अहमद, अशफाक हुसैन मेक रानी, मोहम्मद फैजान, हाफिज ज़की अहमद आदि लोग मौजूद रहे।


 सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश कार्यक्रम की शुरुआत  मौलाना तामीर अहमद अजीज़ी ने तिलावते कलाम पाक से किया उसके बाद हजरत बाबा रौशन अली शाह की  दरगाह पर कमेटी के जाने से चादर पेश की गई और अमन व शांति की दुआ मांगी गई। मुहर्रम को सफल और सकुशल संपन्न कराने के लिए शहर के विभिन्न इमामबाड़ा के मुतवल्लियों को इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन सैयद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के सरपरसती में इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन इमामबाड़ा स्टेट मियां बाज़ार गोरखपुर में किया। इस अवसर पर सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुतवल्लियों की हौसला अफजाई करना और दिन और रात उनके द्वारा मोहर्रम को लेकर दिए गए योगदान के बदले में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर नगर निगम महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार त्याग बलिदान और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ संजय गुलाठी  ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से मुतवल्लियों की सराहना करने का अवसर मिलता है साथ ही साथ उनके समाज में दिए जा रहे धार्मिक कामों में योगदान की सराहना होती है। साथ ही साथ राकेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी , गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, शाकिर अली सलमानी, कारी जमील मिस्बाही , हाजी नौशाद एडवोकेट, हाजी सोहराब खान  आदि ने संबोधित किया। इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के उपाध्यक्ष शकील शाही ने सभी को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन शायर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी ने किया। 

इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद हाजी जिया उल इस्लाम, मोहम्मद असलम सन्नू, अमीर उद्दीन अंसारी, मोहम्मद मतीन उद्दीन, जुबेर अहमद, जितेंद्र जीतू, हाफिज मोहम्मद अनीस, संजय यादव को सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर विभिन्न मुतवल्लियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले मुत्वल्लियों में  आफताब अहमद , शमीम अहमद, फैजान करीम, नवाब उल हसन, महफूज आलम, हामिद अंसारी, नौशाद भोला, जीशान अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, सोहेल अंसारी, राजू भाई, वकील अहमद, शहाबुद्दीन, मर्सी उल्लाह, आबिद कुरैशी, मौलवी नासिर अली, अब्दुल वही खान, सरवर अहमद रिंकू, सलमान खान, इमामुद्दीन, मोहम्मद सईद, मोहम्मद वसीम, शमशाद हुसैन, मकसूद आलम, डाॅ. शकील अहमद, अब्दुल करीम सहित 162 मुतवल्लियों, पार्षद व समाजसेवियों को शाल, माला पहना व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर मोहम्मद आकिब अंसारी, हाजी जलालुद्दीन कादरी, शफीक अहमद,  हसन जमाल बबुआ भाई, एजाज रिज़वी, रफत रिज़वी, मास्टर सुल्तान खान, शमीम अहमद, गुलाम अली खान, आफताब अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी,  वकील अहमद, अशफाक हुसैन मेक रानी, मोहम्मद फैजान, हाफिज ज़की अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

No comments