डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के भूलेख सत्यापन एवं डाटा को पी एम किसान पोर्टल पर अपलोड करने हेतु जनपद के समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त उप जिलाधिकारी को लेखपालों के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के किसानों की सूची पर भौतिक रूप में कृषि के भूमि विवरण , मृतक, भूमिहीन होने आदि की जो सूचना भरी जा रही है उसको एक्सल शीट में भरने एवं एक्सल शीट को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर तहसीलदार के आईडी पासवर्ड से अपलोड करने की कार्यवाही के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, राजस्व विभाग के समस्त क्षेत्रीय लेखपाल एवं कार्मिक को आपसी समन्वय बनाकर इस कार्य को निर्धारित समय अवधि में शत प्रतिशत त्रुटि रहित पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने डाटा फीडिंग हेतु आवश्यक सहयोग यथा कंप्यूटर, कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, अप जिलाधिकारी मेहदावल योगेश्वर सिंह, उप जिलाधिकारी धनघटा रविंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।


No comments