केवाईसी न कराने वाले दिव्यांगजनों के पेंशन की दूसरी किस्त नहीं होगी जारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

केवाईसी न कराने वाले दिव्यांगजनों के पेंशन की दूसरी किस्त नहीं होगी जारी

 


कानपुर,सभी दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थी  अपना ऑथेंटिकेशन ( के०वाई०सी०) करवा कर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को सूचित करें|  जो दिव्यांगजन के०वाई०सी० की प्रक्रिया पूरी करके विभाग को अवगत नहीं कराएंगे उनकी पेंशन की द्वितीय किस्त शासन से रोक दी जाएगी| यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने दी है।उन्होंने बताया कि सभी पात्र दिव्यांगजन से अपेक्षा की जा रही है कि अपना आधार कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र व मोबाइल नम्बर लेकर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें या स्वयं भी पेंशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर आधार ऑथेंटिकेशन करा सकते हैं ताकि नियमानुसार योजना से नियमित लाभान्वित कराया जा सके।


 

No comments