एम एल के पी जी कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "सतत विकास के लक्ष्यों की पूर्ति में युवाओं की भूमिका'' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एम एल के पी जी कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "सतत विकास के लक्ष्यों की पूर्ति में युवाओं की भूमिका'' विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर एम एल के पी जी कालेज में प्रतियोगिता में 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के यशस्वी एवं कर्मठ प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र के सतत विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि राष्ट्र के विकास में हर सम्भव प्रयास करें। निबंध  प्रतियोगिता राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन के निर्देशन व प्रतियोगिता के संयोजक महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान के संयोजकत्व में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में लगभग 45 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के दौरान अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल व डॉ राम रहीस  तथा डॉ रमेश शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं का विशेष योगदान रहा।डॉ राजीव रंजन नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना


No comments