गैण्ड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम द्वारा 500 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री उदय राज सिंह के पर्यवेक्षण में तथा उ0नि0 श्री गौरव सिंह तोमर थानाध्यक्ष गैंड़ास बुजुर्ग के नेतृत्व गैण्ड़ास बुजुर्ग उ0नि0 चन्दपाल यादव थाना गैंड़ास बुजुर्ग टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, रात्रि गश्त के दौरान वहद ग्राम मैनहा जाने वाले रास्ते से अभियुक्त मकबूल पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम कारीजोर मश0 तुलामझौवा थाना रिसिया जनपद बहराईच के कब्जे से 500 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मकबूल पुत्र सब्बीर उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया
Post a Comment