भाजपा नेता डॉक्टर अजय सिंह पिंकू द्वारा द्वारा बूस्टर डोज अभियान का किया गया शुभारंभ - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भाजपा नेता डॉक्टर अजय सिंह पिंकू द्वारा द्वारा बूस्टर डोज अभियान का किया गया शुभारंभ


 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बूस्टर डोज के विशेष अभियान का शुभारंभ 7 अगस्त रविवार को हुआ । भाजपा नेता डॉक्टर अजय सिंह पिंकू ने  चिकित्सालय बलरामपुर पहुंचकर  अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया और पुष्प वर्षा कर कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर का सम्मान किया।  उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना महामारी के विरुद्ध चलाये जा रहे इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए बूस्टर डोज का कोई शुल्क नहीं लग रहा है जो लोग दो वैक्सीन लगवा चुके हैं और 6 महीने हो है उन्हें बूस्टर डोज अवश्य लगवाना चाहिए। भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भी बूस्टर डोज का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।  सीएमओ बलरामपुर डा. सुशील कुमार ने बताया कि जनपद बलरामपुर पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन के मामले में तीसरे नम्बर पर है और जनपद बूस्टर डोज लगवाने के मामले में भी अव्वल रहेगा। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.  सुशील कुमार, सीएमएस डा. विनीता राय, डा. पीके मिश्रा, डा. एनके पांडेय, जिला महामंत्री वरूण सिंह, बिंदू विश्वकर्मा,  ललिता तिवारी, संदीप उपाध्याय, सुनीता मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

No comments