बीपी जोगदण्ड ने संभाली कानपुर महानगर की कमान
कानपुर अपराधियों में लगाया जाएगा अंकुश 1991 बैच के आइपीएस अधिकारी बीपी जोगदण्ड ने कानपुर कमिश्नरेट की कमान संभाल ली। इससे पहले वह डीआइजी / एसएसपी के पद पर रह चुके हैं। पदभार संभालने के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें निर्देशित किया कि हर छोटी से छोटी घटना का तत्काल संज्ञान लिया जाए।भागीरथ पी जोगदण्ड मूल रूप से महाराष्ट्र के लातूर के रहने वाले हैं। अक्टूबर 2009 से फरवरी 2010 तक बसपा की सरकार ने जब जिलों में डीआइजी स्तर के अधिकारियों की पोस्टिंग शुरू की थी तो उन्हें कानपुर भेजा था।
Post a Comment