पीएचसी दानुकुईयां का निरीक्षण करने पहुंचे अधीक्षक को ग्रामीणों ने सुनाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पीएचसी दानुकुईयां का निरीक्षण करने पहुंचे अधीक्षक को ग्रामीणों ने सुनाई

 


रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर

संतकबीरनगर। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां के नवागत अधीक्षक डा. सुरेश चन्द्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दानोकुइयां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सूचना पर पहुंचे समाज सेवी शकील अहमद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने अधीक्षक को डिलीवरी प्वाइंट शुरू करने सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर अवगत कराया और उसके निराकरण कराए जाने की मांग की।

  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां के नवागत अधीक्षक डा. सुरेश चन्द्रा सुबह लगभग 11 बजें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दानुकुईयां का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारी कक्ष, मरहम पट्टी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, पैथालोजी का मुआयना किया साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि पीएचसी में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान समाज सेवी शकील अहमद के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण पीएचसी दानुकुईयां पर पहुंचे और अस्पताल में चिकित्सको के आभाव, डिलेवरी प्वाइंट सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु मांग की।  जिस पर अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा ने तत्काल एक एलए, तथा तीन ट्रेनिग फार्मासिस्टों की तैनाती की करने का अधीनस्थों को आदेश दिया। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में डिलीवरी प्वाइंट शुरू किया जाएगा। इसके लिए आज ही लिखित आदेश जारी किया जा रहा है। अधीक्षक ने सभी समस्याओं का एक सप्ताह में समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी 

अनुष्का, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार पाण्डेय, टीकाकरण अधिकारी मुहम्मद कौसर खान, 

उमा सिंह एएनएम, असाद अहमद

हबीबुर्रहमान, अशफाक अहमद, शमीम अहमद, मसीहुद्दीन, मुहम्मद कैफ, शहनवाज़ पठान, अब्दुल कवी, मुहम्मद सलीम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments