बिना जाँच शिकायत निस्तारण में फँसा हर्रैया तहसील प्रशासन , ग्रामीणों का घर उजाड़ने की दे रहा धमकी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बिना जाँच शिकायत निस्तारण में फँसा हर्रैया तहसील प्रशासन , ग्रामीणों का घर उजाड़ने की दे रहा धमकी


 बस्ती सूत्र अपने कारनामों को लेकर चर्चित हर्रैया तहसील प्रशासन , लेखपाल महेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र में किए गये भ्रष्टाचार को छिपाने व ग्रामीणों को धमकाने के उद्देश्य से कल दिनॉक 22-08-2022 को  बिना किसी पूर्व सूचना के कप्तानगंज थाने के ग्राम पंचायत कौड़ी कोल खुर्द में पैमाइश हेतु अचानक पहुँचा । अचानक राजस्व टीम के गॉव में पहुँचने से ग्रामीण सकते में आ गए  प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत कौड़ी कोल खुर्द में तैनात लेखपाल महेन्द्र सिंह द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे भ्रष्टाचार व ग्रामीणो के शोषण की शिकायत ग्रामीणों के साथ मिल कर ग्राम प्रधान रणजीत ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में किया था । अपने कर्मचारियों द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत समाधान दिवस में होना हर्रैया तहसील प्रशासन को नागवार गुजरी ।  मामले को हल्के में लेते हुए व लेखपाल को बचाने के उद्देश्य से एक बार की शिकायत को राजस्व निरीक्षक अनिल श्रीवास्तव द्वारा बिना जाँच व बिना शिकायतकर्ताओं से मिले ही निस्तारित कर दिया गया । न्याय न मिलने से पुनः प्रधान व ग्रामीणों ने अगले समाधान दिवस में उसी प्रकरण को लेकर जिला अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन से किया , I इस शिकायती पत्र पर गॉव में हो रही समस्या की जाँच राजस्व टीम बनाकर करने का आदेश जिला अधिकारी महोदया द्वारा दिया गया परन्तु इस शिकायती पत्र का निस्तारण बिना किसी जाँच व स्थलीय सत्यापन के तहसीलदार इन्द्रमणि तिवारी द्वारा कर दिया गया साथ ही साथ आरोपी लेखपाल महेन्द्र सिंह को क्लीन चिट देते हुए क्षेत्र में भ्रष्टाचार करने की अप्रत्यक्ष छूट भी दे दी गयी । विगत 18 जुलाई 2022 को तहसीलदार द्वारा दूसरे शिकायती पत्र का बिना जॉच निस्तारण किया गया व अगले दिन 19 जुलाई  को ग्रामीणों को मूर्ख बनाने के उद्देश्य से लाव लश्कर के साथ गाँव की दिखावटी जाँच की गयी । बिना जाँच के ही दोनो शिकायतों के निस्तारण होने से जब ग्रामीण उग्र हो गए तब से ग्रामीणों की आवाज को दबाने व लेखपाल के भ्रष्टाचार को छिपाने के उद्देश्य से तहसील प्रशासन व लेखपालों की टीम द्वारा पैमाइश के नाम पर लगातार ग्रामीणों का उत्पीड़न जारी है । दोनो शिकायतों में न्याय न मिलने से ग्रामीणों ने जनपद स्तर पर मामले को जनता दर्शन में उठाया जिसकी जाँच करने कल दिनॉक 22 अगस्त को उपजिलाधिकारी बस्ती सदर  गॉव में आये थे । ग्रामीणों व प्रधान से मिलकर उन्होंनें स्थितियों को जाना व मामले की वास्तविकता परखने के लिए ग्राम पंचायत के सदस्यों का दूरभाष नम्बर ग्राम प्रधान से माँगा है । कुल मिलाकर लेखपाल के भ्रष्टाचार की जाँच अभी तक नहीं हो पायी है अलबत्ता शिकायतकर्ताओं का उत्पीड़न हर्रैया तहसील प्रशासन व भ्रष्टाचार के आरोपी लेखपाल महेन्द सिंह द्वारा लगातार जारी है ।

No comments