डीएम की अध्यक्षता में श्रम बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डीएम की अध्यक्षता में श्रम बन्धु समिति की बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय श्रम बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई बैठक से सम्बन्धित एजेण्डा के अनुसार समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिक पंजीयन की व्यवस्था एवं प्रतिवर्ष नवीनीकरण एवं कार्यस्थल का पंजीयन अनिवार्य है और उसके सापेक्ष व्यय का 01 प्रतिशत उपकर की धनराशि बोर्ड के खाते में जमा किया जायेगा। उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा वर्तमान में संचालित योजनाओं का विवरण, असंगठित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण हेतु विस्तृत डाटाबेस सम्बन्धी विवरण, एवं दुकानों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/संस्थाओं एवं कारखानों में श्रमिक एवं सेवायोजक के बीच औद्योगिक वातावरण पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं क्रमश मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना तथा शौचालय सहायता योजना एवं आयुष्मान हितलाभ हेतु जनपद की अद्यतन स्थिति पर जानकारी प्राप्त करते हुए श्रमिक कल्याण से सम्बंधित उक्त योजनाओं का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नमन मेहता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिरूद्ध कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मु० अब्बास, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, अधिशासी अभियन्ता सिचाई विभाग, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अध्यक्ष, उ०प्र० इंडस्ट्रीज एशोसिएशन अरविन्द पाठक, श्रमिक प्रतिनिधि रामलौट राही, सुभाष शुक्ला, अध्यक्ष व्यापार मण्डल खलीलाबाद श्रवण कुमार, प्रधानाचार्य आई०टी०आई, सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।


No comments