भाकयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
सन्त कबीर नगर भारतीय किसान यूनियन कार्य कर्ताओं की हुई बैठक ,विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा,काफी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य रहे उपस्थित।बेलहर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरैनियां में भारतीय किसान यूनियन के बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जनार्दन मिश्रा रहें उपस्थित। बैठक के दौरान बरगदवां से बरैनियां मार्ग की बदहाली , बरगदवां प्राथमिक विद्यालय पर खराब हैंडपंप गांवों में शौचालय , आवास योजना , पेंशन , पीएम किसान सम्मान से बंचित परिवारों को लाभ जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, और लिखित पत्र एसडीएम को देने की बात हुई । इस दौरान जनार्दन मिश्रा , पिन्टूलाल यादव , करमहुसेन , राम सागर , राम सेवक हरिराम आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहें।
Post a Comment