इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन व एच बी मीडिया फाउंडेशन ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन व एच बी मीडिया फाउंडेशन ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव



सच्ची पत्रकारिता ने हीं दिलाई भारत को अंग्रेजों से आजादी-नजम हमराज

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन,एच बी मीडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर बांसमंडी चौराहे पर तिरंगा फहरा कर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया, साथ ही तिरंगे को सलामी दी गई।

झंडारोहण मुख्य अतिथि समाज सेवी नजम हमराज के द्वारा किया गया,झंडारोहण के उपरांत राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी गई। संबोधित करते हुए समाजसेवी नजम हमराज ने कहा भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने में पत्रकारों ने महती भूमिका अदा की थी। उन्होंने कानपुर के पत्रकारों की शान गणेश शंकर विद्यार्थी,मौलाना हसरत मोहनी को याद करते हुए कहा,अगर उस समय के पत्रकार अपनी जिम्मेदारी ना निभाते तो आज हम आजाद भारत में सांस न लेकर अंग्रेजों की गुलामी में जी रहे होते।इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,जिस तरह हमारे पूर्वजों ने अपनी सच्ची पत्रकारिता से अंग्रेज सरकार को भारत छोड़ने पर मजबूर किया,उसी तरह हमें भी सच्ची पत्रकारिता कर उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता एच बी मीडिया फाउंडेशन के चेयरमैन इरशाद सिद्दीकी ने की।

झंडारोहण के उपरांत इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफीज अहमद खान ने मिठाई बांटकर लोगों का मुंह मीठा कराया।राज्य सलाहकार समिति सदस्य रवि शंकर हवेलकर ने पत्रकारों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पत्रकारों को माला पहना कर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विशिष्ठ अतिथि संजीव साईलेस,एच बी मीडिया फाउंडेशन के इरफान सिद्दीकी,मोहम्मद शाहिद राईनी,शबाब अहमद,आकाश गुप्ता,काज़ी समीउल्लाह,मोहम्मद आरिफ खान,राजेश सिंह,मोहम्मद ताबिश के साथ इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला संरक्षक अजय पत्रकार, अमित त्रिवेदी, दुष्यंत सिंह, रोशन क़ुरैशी,जितेंद्र तिवारी,शिवम मिश्रा,अमन खान,अकरम खान, डॉ तौहीद अहमद लिम आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments