गुजरात सरकार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा आवर्ड से सम्मानित हुए मोहसिने आजम मिशन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गुजरात सरकार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा आवर्ड से सम्मानित हुए मोहसिने आजम मिशन

 


मोडासा, गुजरात एक बेहतरीन मकसद लेकर चल रहे मोहसिने आज़म मिशन जिसका स्लोगन है मिशन का मकसद कौम की खिदमत, इस को सार्थक करते हुये मोहसिने आज़म मिशन मुल्क व वतन के लोगो की खिदमत कर रहा है, इस इंटर नेशनल संस्था ने कोरोना काल मे टिफिन सर्वीस, ऑक्सीजन सर्वीस मेडिकल सर्वीस चला कर बहुत लोगों की खिदमत करने का काम किया था मिशन की इन सेवाओं को देखते हुए इस साल आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान गुजरात के मोडासा में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुजरात सरकार के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों से मोहसीने आज़म मिशन के सेंट्रल कमिटी मेम्बर तारिक़ बांडी को अवॉर्ड देकर सन्मानित किया गया मिशन कोई भी कुदरती आपत्ति के समय प्रदेश के कई इलाकों में अपने डिपार्टमेंट ARF के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करता रहता है, अशरफी टिफिन सर्वीस जो रोजाना जरूरतमंदों को खाना खिलाती है वह भारत के 15 शहरों में कार्यरत है, मिशन के संस्थापक लखनऊ निवासी सैयद हसन अस्करी साहब की अगुवाई में ये मिशन भारत के 143 शहरों में सेवा में कार्यरत है , जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करना, मरीजो की मदद करना, समाज मे सुधार के लिये प्रयत्न शील रहना ये मिशन के मुख्य कार्यो में शामिल है। मोहसिने आज़म मिशन की सेवाओं की खुशबू कोरोना काल मे हर जगह फैली थी जो आज भी निरंतर फेल रही है।

मोहसिने आज़म मिशन को इस साल आज़ादी की पूर्वसंध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उसकी काम का संज्ञान लेते हुए गुजरात सरकार ने सम्मनित किया इस से पूरे देश और शहर में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।


No comments