भारत में जाति भेद उत्पीडन हत्याओं को लेकर श्रद्धांजलि सभा एवं ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भारत में जाति भेद उत्पीडन हत्याओं को लेकर श्रद्धांजलि सभा एवं ज्ञापन सौंपा

 


कानपुर,संस्था अखिल भारतीय श्री बाल्मीकि नवयुवक संघ कानपुर ने कहा कि एक तरफ आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ सहित अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ आज अनुसूचित जाति / जनजाति वर्गों के साथ जाति भेद छुआछूत पराकाष्ठा पर होती जा रही है जिसके कारण राजस्थान के जालोर जिले के सपला क्षेत्र सुराणा स्थिति सरस्वती विद्यालय में कक्षा 3 में पढ़ने वाले मासूम बच्च जिसे बनी जाति धर्म का भी ज्ञान नहीं इन्द्र कुमार मेघवाल पुत्र देवाराम की जाति मेद मनुवादी प्रधानाचार्य केल सिंह ने पीट-पीट जान से मार डाला क्योंकि बच्चे को यह ज्ञान नहीं था कि जिस मटके को पानी पीने के लिए छुआ वह मटका उच्च जाति के लिए रखा गया है।ग्राम नूरपुर थाना कादिर चौक जीसे नगला गंगाघाट, जिला बदायूँ उ0प्र0 में मोर पाल जी की अपनी माँ का अंतिम दाह संस्कार करने गया था उसको माँ का अंतिम संस्कार करने से रोका गया और उच्च जाति के लोग भारी संख्या में आये लाठियों से मारा-पीटा क्योंकि मोर पाल अनुसूचित जाति (दलित) समाज का था।प्रयागराज मेजारोड सा उच्चा के प्राथमिक विद्यालयकी शिक्षिका मिश्रा ने कक्षा-2 में पढ़ने वाले मासूम बच्चे अंकित प्रजापति को जाति भेद पर भारते-मारते क्रोध में बच्चे के मुंह में दबा डालकर जीनसे मारने का प्रयास किया

 आपसे माँग करते हैं कि राजस्थान जालोर जिले के शिक्षक द्वारा मासूम बच्चे इन्द्र कुमार मेघवाल के हत्यारे छैल सिंह पर हत्या व पाक्सो एक्ट पर मुकदमा दर्जकर मुकदमें को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाये जिससे शीघ्र फैसला कर दोषी को फांसी की सजा दिलायी जाये। जिला प्रयोगराज उ0प्र0 थाना मेजा रोड में मसलून बच्चे के मुँह में डण्डा डालकर जान से मारने की कोशिश करने वाली शिक्षिका रोशनी मिश्रा को बर्खास्त कर जेल भेजा जाये।

ज्ञापन के दौरान सुनील राजदान.डब्लू बाल्मीकि,शिवनाथ बाल्मीकि.श्रीकिशन टेकला,हरिशंकर सेन,चमन विराह,संजय टेकला,मनीष चन्द्रजी०बी० चन्द्रगौर राजकमल

राजेश पाटिल मनोज शंगारे, लोग मौजूद रहे।


No comments