मनाया गया मेजर ध्यानचंद की जयंती - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मनाया गया मेजर ध्यानचंद की जयंती

 


सन्त कबीर नगर धूमधाम से मनाया गया मेजर ध्यानचंद की जयंती मुख्य अतिथि ने चित्र पर फूल माला पहनाकर उनके  जीवन पर डाला प्रकाश बेलहर क्षेत्र  ग्राम पंचायत कैथवलिया  पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर  हांकी के महान जादूगर  कहें जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि बेलहर एसडीआई  ज्ञानचंद मिस्रा ने चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बच्चों द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि स्वागत किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा खेल कूद का भी  आयोजन किया गया ।एसडीआई द्वारा मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।इस दौरान एसडीआई ज्ञानचंद मिश्रा  भानुप्रताप सिंह   , सिराजुद्दीन ,अभिनव प्रताप सिंह  , बालगोबिन्द राय  , राम शंकर  , जीतेन्द्र कुमार ,सत्यप्रकाश गुप्ता  कौशलेंद्र प्रताप सिंह , रजनीश , आदि लोग उपस्थित रहें।

No comments