75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप शिविर का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य कैंप शिविर का आयोजन

 


कानपुर,महाराजपुर विधानसभा वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत सुखनीपुर गांव में समाजवादी पार्टी से जुड़े व्यापारी नेता समाज सेवक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में संध्या राम हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर के प्रबंधक डॉक्टर राम किशन के  सौजन्य से सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य कैंप एवं निशुल्क दवा वितरण कार्य सीनियर डॉक्टर हिमांशु गुप्ता एवं डॉक्टर स्वाति गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी अन्य कई बीमारियों का निशुल्क चेकअप कर डॉक्टरों ने मरीजों को खाने-पीने की उचित सलाह दिया। वहीं कैंप में मुख्य अतिथि के रुप में आए महाराजपुर विधानसभा समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल ने उपस्थित डॉक्टरों से मिलकर मरीजों को अच्छे से चेकअप करके ठीक से दवा देने को कहा और वहीं मौजूद व्यापारी नेता समाज सेवक जय प्रकाश गुप्ता के समाज हित के अनेकों कार्यों को देखते हुए धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में व्यापारी नेता जय प्रकाश गुप्ता के साथ नूर मोहम्मद, सत्यम कुमार, सतीश कुमार, रामबाबू यादव, प्रेमा देवी, संतोष यादव, रमेश कुरील, गुलाब यादव, साहब लाल भारती आदि लोग मौजूद रहे ।


No comments