आजादी के 75 वर्ष पर"ब्लड डोनेशन फॉर दी नेशन शिविर का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आजादी के 75 वर्ष पर"ब्लड डोनेशन फॉर दी नेशन शिविर का आयोजन

 


सलमान अहमद 

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश आजादी के 75 वर्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स विभाग में डॉक्टर प्रशांत कुमार घोष (डीन कॉमर्स विभाग) ने यूफोरियल यूथ सोसाइटी के साथ, "ब्लड डोनेशन फॉर दी नेशन" एक भव्य ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित किया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छत्राओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान शिविर  में हिस्सा लिया और रक्तदान का आकड़ा 101 यूनिट पहुँचाया। इस कैम्प की शोभा अमित बनर्जी जिन्होंने 86 बार रक्तदान किए हैं और वि. बी. डी. ऍफ़. के अध्यक्ष, 125 बार रक्त दान करने वाले कैप्टन सैय्यद मोहम्मद मेहदी नकवी, 36 बार रक्त दान करने वाले डॉ प्रशांत कुमार घोष, 35 बार रक्त दान करने वाले देवेश जायसवाल ने बढ़ाई। इस कैम्प को बेली हॉस्पिटल के टीम द्वारा ब्लीडिंग करवाई गयी। इस कैम्प में छात्र-छात्राओं को रक्तदान करने लिए प्रेरित करने में प्रोफ. किरन सिंह जी जो की इकनॉमिक विभाग की एच. ओ. डी. है उनकी, एवं सारे प्रॉफेसर्स न अहम भूमिका रही। 

इस रक्तदान शिविर में अमित बनर्जी, कैप्टन नकवी, प्रोफ. प्रशांत घोष, देवेश जायसवाल, और डॉक्टर उत्तम सिंह ने सभी को रक्तदान से जुड़े अनेक फायेदे के बारे में अवगत करवाया एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों को खत्म किया।


No comments