लाल बंगला मे अतिक्रमण गिराया 70 फिट की चौड़ी रोड पर पैदल चलना हो रहा था दूभर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

लाल बंगला मे अतिक्रमण गिराया 70 फिट की चौड़ी रोड पर पैदल चलना हो रहा था दूभर

 


कानपुर,लाल बंगला मे व्यापारियो की शह पर अतिक्रमण से आये दिन जाम की स्थित बन जाती थी,इसको रोकने के लिये आज डीसीपी राहुल मिठास,चकेरी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिह,चकेरी चौकी इंचार्ज अतिसार सिह के नेतृत्व ने नगर निगम टीम, व हरजिंदर नगर व्यापार मंडल की टीम के साथ लाल बंगला चौकी से हरजिंदर नगर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तथा व्यापारियो से निधारित स्थान तक ही सीमित रहने की कड़ी चेतावनी दिया।

इस बाबत हरजिंदर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि लाल बंगला से हरजिंदर नगर तक 70 फिट चौड़ी रोड पर 35-35 फिट पर डिवाइडर बनाया गया था, लेकिन ठेला वाले दुकान के आगे अतिक्रमण कर ठेला जबरन लगा देते है, व्यापार मंडल की तरफ से कई बार चेतावनी दी जा चुकी है।

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान मे प्रमुख रूप से हरजिंदर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता,अजय गौड,विजय त्रिपाठी,नीरज द्विवेदी, महेन्द्र कुशवाहा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

इस बाबत समय संदेश टाइम्स के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार विकास जैन ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन चाह ले तो अतिक्रमण किसी भी कीमत पर नही लगेगा।

डीसीपी राहुल मिठास ने कहा कि नगर निगम की टीम को ठेला लगाने वालो से जुर्माना लिया जायेगा, उसके बाद न मानने पर ठेला जब्त कर लिया जायेगा।

एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल, सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा आदि ने कहा कि  आज पुलिस प्रशासन व हरजिंदर नगर के व्यापारियो ने सराहनीय कार्य किया है।

शाम को 5  से 9 बजे तक चार पहिया वाहन व ईरिक्शा को चकेरी चौकी से हरजिंदर नगर चौराहे तक रोक लगाई जानी चाहिये।

पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम के साथ मिलकर ठेले वालो को कही उचित स्थान देकर ठेला लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए।



No comments