उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से दादा नगर इंडस्ट्रियल समानांतर पुल बनाने के लिए सुरेंद्र मैथानी ने रखा प्रस्ताव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से दादा नगर इंडस्ट्रियल समानांतर पुल बनाने के लिए सुरेंद्र मैथानी ने रखा प्रस्ताव

 


कानपुर विकास भवन में आयोजित उघमियो के साथ बैठक में उनके हित के विषय में गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि सर्वाधिक उद्योग और कानपुर की सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल एस्टेट दादा नगर एवम पनकी इंडस्ट्रियल स्टेट गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आती है प्रदेश के विकास  की राह में उद्योगों का बहुत बड़ा महत्व है और उद्योगों को सुचारू रूप से चलाने हेतु कुछ विशेष कठिनाइयों का सामना कानपुर महानगर को करना पड़ रहा है जिसके लिए लिखित ज्ञापन देते हुए विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने अपनी बात  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से रखी इसमें पहला विषय था की दादा नगर इंडस्ट्रियल  समानांतर पुल बनाने के प्रस्ताव को सरकार द्वारा स्वीकृत कर उस  पर योजना शुरू कर दी उसके लिए धन्यवाद दिया दूसरा पनकी इंडस्ट्रियल एस्टेट को दादा नगर इंडस्ट्रियल स्टेट से जोड़ने वाले कच्चे मार्ग को बनाने हेतु प्रस्ताव दिया विधायक ने कहा की उक्त मार्ग से लाखों की संख्या में श्रमिक दादा नगर इंडस्ट्रियल एस्टेट में काम करने आते हैं यदि सदियो से कच्चा यह मार्ग उन्हें पक्का होकर प्राप्त हो जाएगा तो उन्हें समय पर औद्योगिक क्षेत्र समय से पहुंच पाएंगे और सड़क हादसे भी नहीं होंगे ,तीसरे विषय के रूप में पनकी पड़ाव से गुजरने वाली रोड जिसमें क्रॉसिंग आती है जो कि कानपुर महानगर में पनकी पड़ाव क्रॉसिंग नाम से प्रसिद्ध है जो कि इंडस्ट्रियल एस्टेट को जीटी रोड एवं दिल्ली  कोलकाता बाईपास से जोड़ता है क्रॉसिंग होने के कारण इस पर लंबा जाम लगता है यह भी विकास में एक बांधा है इस क्रॉसिंग पर सेतु को भी यथाशीघ्र स्वीकृत कराने के लिए आग्रह किया ,चौथे विषय के रूप में कानपुर का एक बहुत बड़ा विषय है जोकि पनकी क्षेत्र में स्थित ए टू जेड का कूड़ा डंपिंग स्थल है जिसके कारण वायु एवं जल दोनों ही दूषित हो रहे हैं,जिससे लोग कैंसर ,दमा जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है , उसको किसी दूसरे स्थान पर स्थानांतरण के लिए भी लिखित एवं मौखिक प्रस्ताव दे अपनी बात कही जिस पर उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे कहा कि ये मूल भूत व्यवस्था है और इस पर जल्द कारवाही करे।


No comments