सत्याग्रहीयो ने 388 दिनों के सत्याग्रह का लिखा नया इतिहास - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सत्याग्रहीयो ने 388 दिनों के सत्याग्रह का लिखा नया इतिहास



सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सीएम सिटी में भ्रष्टाचार के इतिहास का समूल सफाया करने की दिशा में तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे चरणबद्ध सत्याग्रह संकल्प अभियान के क्रम में मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के कार्यालय पर 388 दिनों से चल रहे सत्याग्रह संकल्प के सत्याग्रहीयो ने सत्याग्रह का लिखा नया इतिहास और बेशर्म सरकार है बेखबर, अब आम नागरिक सरकार के बेखबर रवैए पर सोचने को विवश है कि प्रधान लेखाकार मुख्य लेखा परीक्षक की वार्षिक लेखा परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार अरबों रुपए के भ्रष्टाचार के विरुद्ध किए जा रहे सत्याग्रह संकल्प पर सरकार नाकाम क्यों है, कहीं ऐसा तो नहीं कि भ्रष्टाचार को संवैधानिक स्वरूप देने में सरकार मशगूल है, ऐसी सरकारों को लोकतांत्रिक सरकार कहे या तानाशाह, या लोग विरोधी सरकार यह समझ से परे है। अगर गौर किया जाए तो शराब का नशा एक परिवार और घर का विनाश करता है और भ्रष्टाचार का नशा पूरे प्रदेश और देश को बर्बादी के गर्त में डालता है ऐसे गंभीर मुद्दे की उपेक्षा इस बात का इशारा करती है की लोकशाही भ्रष्टाचार के स्नान गृह में शासकीय तंत्र स्नान करने की शौकीन बन चुकी है जिसे लोकतंत्र में कदापि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, संगठन किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार या भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं करेगा। सत्याग्रह कार्यक्रम में उपस्थित उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश द्विवेदी,  विशिष्ठ अतिथि डॉ0 जेपी नायक, प्रदेश उपाध्यक्ष, हीरा लाल गौड़, जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री डॉ0 शोभित, जिला मंत्री श्रीवास्तव, सुबास यादव, कैलाश यादव उ0प्र0 मा0शि0 संघ,  चिकित्सा जगत से सैयद वसीम इक्बाल, संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, रमाकांत पांडे उर्फ राजू प्रदेश कार्य समिति सदस्य उ०प्र० ठेकेदार संघ, डी एन सिंह ठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, लल्लन दुबे वरिष्ठ समाज सेवी, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता  कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर सत्यव्रत जायसवाल, विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर,राहुल श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, देवांश माथुर, संजय गुप्ता, राजेश्वर पांडे, अमन कुमार, अजय पांडे, छेदी लाल पासवान, गोकुल गुप्ता, रीना शाही, मुन्ना सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, गिरजा़ ऋत्विक मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, नदीम अजीज,  विशाल सिंह,सुधीर कुमार पांडे, शंकर नाथ, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



No comments