माशिसं की बैठक 31 अगस्त को - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

माशिसं की बैठक 31 अगस्त को

 


रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर

संतकबीरनगर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बस्ती मंडल की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 31 अगस्त  को सायं 4 बजे राजकीय पुस्तकालय बस्ती में होगी। बैठक में बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जनपद के जिलाध्यक्ष/मंत्री के साथ-साथ प्रांतीय व मंडल के पदाधिकारी  प्रतिभाग करेंगे।

उक्त जानकारी मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह तथा मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने देते हुए समय से पहुंचने की अपील की है।

No comments