नगर आयुक्त से व्यापारियों ने भूतनाथ मार्केट में सड़कों पर दबंगों द्वारा दोबारा कब्जा कर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में भूतनाथ मार्केट के व्यापारी एवं संगठन के पदाधिकारी नगर आयुक्त से मिले
भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने नगर आयुक्त से भूतनाथ मार्केट में दबंगों द्वारा पुनः सक्रिय होते हुए सड़कों पर कब्जा करके अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की तथा अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा।
व्यापारियों ने शिकायत करते हुए नगर आयुक्त से कहा भूतनाथ मार्केट की सड़कों पर दबंगों द्वारा पुनः बड़ी बड़ी दुकान लगाई जा रही है यदि इन्हें तुरंत हटाया नहीं गया तो भूतनाथ मार्केट वापस बदहाली की स्थिति में आ जाएगा
भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा सड़कों को कब्जा मुक्त रखने के आदेश दिए
नगर आयुक्त से भेंट करने वाले व्यापारियों में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना ,उपाध्यक्ष सौरभ अरोड़ा आदि शामिल थे।
Post a Comment