बाल गंगाधर तिलक की 102 वीं पुण्यतिथि मनाई गई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बाल गंगाधर तिलक की 102 वीं पुण्यतिथि मनाई गई

 


कानपुर, उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ व राष्ट्रीय लोक दल कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में क्रांतिकारी निर्भीक पत्रकार बाल गंगाधर तिलक की 102 वी पुण्यतिथि तिलक बाटिका नाना राव पार्क प्रतिमा स्थल पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर एवं प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर मनाई गई तिलक को खादी सूत की माला पहनाई गई और मौजूद ! तिलक  का जन्म 23 जुलाई 1856 में रत्नागिरी में हुआ था तिलक खान पान- रहन सहन और वेशभूषा मे निहायत सादगी रखते थे  उनकी मृत्यु 1 अगस्त 1920 में हुई थी लोकमान्य तिलक की मृत्यु शव यात्रा में महात्मा गांधी , शौकत अली और किचलू ने उनकी अर्थी को कंधा दिया था।मुख्य वक्ता  सुरेश गुप्ता अपने संबोधन में बताया कि तिलक जी खादी प्रेमी थे और छोटे उद्योगों को लगाने की बात उठाइए जिससे कि ग्रामीण अंचल में रोजगार सर्जन हो सके और उनका शहरों की ओर पलायन ना हो सके  तिलक जी स्वदेशी कपड़ों को ही पहनते थे बाल गंगाधर तिलक ने एक महान समाज सुधारक के रूप में भी कई काम किए उन्होंने समाज में फैली जाति प्रथा बाल विवाह जैसी तमाम बुराइयों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।मोहम्मद उस्मान अध्यक्ष महानगर ने कहा तिलक स्वराज्य के मार्ग में नौकरशाही को सबसे बड़ी बाधा समझते थे तिलक कहते थे गांव में कोई सुविधाजनक स्कूल नहीं है हमारे गांव के लोग अपने बच्चों को प्रशिक्षित नहीं कर सकते इसलिए वह काम हमें शुरू करना होगा और शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय स्कूलों की स्थापना की जाए राष्ट्रीय विद्यालयों में हिंदुओं को हिंदुत्व और मुसलमानों को की शिक्षा दी जाएगी एक दूसरे धर्मों के बीच पाए जाने वाले मतभेदों को दूर कर दिया जाए  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश गुप्ता ने की संचालन नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम देव सिंह ,के.के .पांडे ,डॉक्टर सुहैल चौधरी ,भैया लालपुरी नाजिर भाई जावेद अहमद, शाकिर अली, वेद यादव, विशाल त्रिपाठी, रिज़वान अली, नसीम बबुआ दीपक शर्मा,इत्यादि।

No comments