एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग के सरगना समेत 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग के सरगना समेत 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

 


संतकबीरनगर पुलिस द्वारा जालसाजी कर एटीएम कार्ड स्वैपिंग करने वाले अन्तर्राज्जीय गैंग के सरगना समेत 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार 01 अदद कार, 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल, विभिन्न बैंक के बदले हुए 60 अदद ATM कार्ड, 01 अदद लैपटाप, 01 अदद ATM क्लोनिंग डिवाईस, 02 अदद ATM में प्रयुक्त चिमटा, 05 अदद प्लास्टिक पेंच, 01 अदद एटीएम लाकर खोलने वाली चाभी तथा नकद 84700 रु0 बरामद श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती  आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जनपद   सोनम कुमार के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक  सन्तोष कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा  सर्वेश राय प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला संतोष कुमार मिश्रा व सर्विलांस सेल  हे0का0 अनूप राय की संयुक्त टीम द्वारा 01 अदद कार hundai xcent ( फर्जी नम्बर प्लेट UP53NJ7810 ), 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) , विभिन्न बैकों के 60 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद लैपटाप, 01 अदद एटीएम क्लोनिंग डिवाइस, 02 अदद एटीएम में प्रयुक्त चिमटा, 05 अदद प्लास्टिक पेंच,  01 अदद चाभी, 05 अभियुक्त 1- सुशील सोनी पुत्र दिनेश चन्द्र सोनी  2- सतीश कुमार उर्फ संदीप उर्फ सुख्खल, 3- अमित कुमार महतो S/O स्व0 राजा महतो 4- सिकन्दर कुमार यादव पूत्र नन्दजी यादव  5- राजेश कुमार उर्फ राजा पूत्र सुदामा प्रसाद को आज दिनांक 09.08.2022 को कस्बा लोहरौली में स्थित एटीएम से गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
     
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1) सुशील सोनी पुत्र दिनेश चन्द्र सोनी निवासी सुवेलवा थाना कोतवाली जनपद बस्ती  ।
(2) सतीश कुमार उर्फ संदीप उर्फ सुख्खल S/O विभूति निवासी रर्वडसर थाना धुधुली जनपद महाराजगंज ।
(3) अमित कुमार महतो S/O स्व0 राजा महतो निवासी पुरानी चौक नोनिया टोला थाना व जिला गोपालगंज बिहार।
(4) सिकन्दर कुमार यादव पूत्र नन्दजी यादव निवासी सुगवनिया थाना मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार ।
(5)राजेश कुमार उर्फ राजा पूत्र सुदामा प्रसाद निवासी पुरानी चौक नोनिया टोला थाना व जिला गोपालगंज बिहार बरामदगी

01-विभिन्न बैंक के 60 अदद ATM कार्ड ( विभिन्न बैकों – 16 अदद एसबीआई कार्ड, 12 अदद पीएनबी कार्ड, 04 अदद एचडीएफसी  कार्ड, 05 अदद केनरा कार्ड, 04 अदद एक्सिस बैंक कार्ड, 06 अदद यूनियन बैंक कार्ड, 04 अदद बैंक आफ बडौदा कार्ड, 01 बैंक आफ इण्डिया कार्ड, 01 अदद उत्कर्ष स्माल फाइनेन्स कार्ड, 01 अदद फेडरल बैंक कार्ड, 01 इण्डियन बैंक, 05 अदद सेण्ट्रल बैंक कार्ड विभिन्न व्यक्तियो के नाम से बरामद )
02-84700 रु0 नकद ( अभियुक्तों के पास से बरामद एटीएम जालसाजी से अर्जित रुपये ) ।
03-02 अदद पैन कार्ड  ।
04- 02 अदद ड्राइविंग लाइसेंस ।
05-04 अदद आधार कार्ड ।
06- 01 अदद टाइगर रिसार्ट ( नेपाल) का स्वैप कार्ड ( सतीश कुमार उर्फ सुख्खल के पास से बरामद ) ।
07- 01 अदद हुंडई कार - xcent (गाड़ी का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नं0 UP32JN8710 है वर्तमान में गाड़ी का कूटरचित रजि0 नं0 UP51JN8710 लगाया है ) ।
08-02 अदद चेक बुक एक्सिस बैंक , 01 अदद लैपटाप एसर कम्पनी, 01 अदद ATM क्लोनिंग डिवाईस, 02 अदद ATM में प्रयुक्त चिमटा, 05 अदद प्लास्टिक पेंच, 01 अदद एटीएम लाकर खोलने वाली चाभी ( हुंडई कार से बरामद ) ।
09- 01 अदद मोटरसाइकिल अपाचे ( बिना नम्बर प्लेट की )

अपराधिक इतिहास अभियुक्त सुशील सोनी
01- मु0अ0सं0 42/2020 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
02- मु0अ0सं0 40/2022 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना सोनहा जनपद बस्ती ।
03- मु0अ0सं0 288/2022 धारा 420/406/467/468/471/411 भा0द0वि0 थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
04- मु0अ0सं0 285/2022 धारा 420/379/411 भा0द0वि0 थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त सतीश कुमार
01- मु0अ0सं0 53/17 धारा 380/411/457 भा0द0वि0 जनपद महराजगंज ।
02- मु0अ0सं0 353/17 धारा 401 भा0द0वि0 जनपद महराजगंज ।
03- मु0अ0सं0 354/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट जनपद महराजगंज ।
04- मु0अ0सं0 288/2022 धारा 420/406/467/468/471/411 भा0द0वि0 थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
05- मु0अ0सं0 2852022 धारा 420/379/411 भा0द0वि0 थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त सिकन्दर–
01-मु0अ0सं0 288 /2022 धारा 420/406/467/468/471/411 भा0द0वि0 थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
01- मु0अ0सं0 196/2022 धारा 380/420/467/468/471/511 भा0द0वि0 जनपद देवरिया ।
*विवरण* -
        पूंछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम पाँचों लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना सुशील सोनी है । हम लोग अपने आर्थिक भौतिक व बुनियादी लाभ हेतु जनपद सन्तकबीरनगर के अतरिक्त जनपद बस्ती गोरखपुर देवरिया, कुशीनगर व उ0प्र0 के अन्य शहरो में तथा बिहार राज्य में जाकर विभिन्न ATM मशीन पैसा निकालने के लिए आने वालो लोगो को मदद करने के नाम पर अपनी बातो में उलझाकर उनका ATM बदल कर उन्हे अपने पास मौजूद ATM कार्ड जो निष्क्रिय है को धोखे से दे देते है और तुरन्त वहाँ से दूसरे बाजार में जाकर उसके खाते में मौजूद धनराशि को चोरी से निकाल लेते है इस प्रकार दिन भर में जो कमाई होती है उसको हम आपस में बाट लेते है । अभियुक्तगणों के पास से बरामद डिवाईस के बारे में पूछने पर बताये कि इससे हम ATM की क्लोनिंग का कार्य करते है तथा चिमटे को ATM मशीनों में चिप के साथ लगाकर विभिन्न खाताधारकों का डाटा प्राप्त कर लेते है और डेटा कि मदद से ATM कि क्लोनिंग करके लोगो के खाते से पैसा निकाल लेते है  पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि दिनांक 05.07.2022 को सुशील सोनी व संदीप कुमार उर्फ सतीश उर्फ सुक्खल द्वारा बरामद हुंडई कार से गोरखपुर से मेहदावल होते हुए कस्बा सेमरियावा आये थे वहा एक व्यक्ति जो ATM में पैसे निकालने के लिये घुसा हम दोनों लोग तुरंत उसके पीछे ATM के पीछे जाकर उसे मदद करने के बहाने अपनी बातो मे उलझाकर उसका पिन जान लिये तथा उसका ATM कार्ड बदलकर वहा से मेहदावल होते हुए गोरखपुर गये तथा रास्ते में नन्दौर में एटीएम से उसके खाते से 40000 रू0 निकाल लिये थे जिसमें हम दोनों लोग बीस – बीस हजार हिस्सा लिये थे ।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.07.2022 को हम सभी लोग कस्बा सिकरी गंज गोरखपुर एक व्यक्ति से PNB का ATM कार्ड भी बदल लिए थे  तथा उसके खाते से 28000 रू0 निकाले थे । दिनांक 24/25.06.2022 को कस्बा हाता कुशीनगर में एक ATM बदल लिए थे जिससे 32500 रू0 निकाले थे इस घटना में भी हम लोग एक साथ थे तथा धनराशि को बराबर बाटे थे । 16 जून 2022 को बिहार में क्रमश: बेतिया रेलवे स्टेशन चौक व पकड़ी मोड़ के पास एक एक कुल दो ATM बदले थे जिसमें क्रमश: 16500 व 7500 रू0 निकाले थे इसके अतिरिक्त हम लोग गोरखपुर संत कबीर नगर बस्ती व कई स्थानो पर जाकर घटना कारित किये है ।
हुंडई गाड़ी की तलाशी के दौरान 01 अदद लैपटाप, 01 अदद ATM क्लोनिंग डिवाईस, 02 अदद ATM में प्रयुक्त चिमटा, 05 अदद प्लास्टिक पेंच, 01 अदद एटीएम लाकर खोलने वाली चाभी बरामद की गयी  तथा गाड़ी से बरामद दो नं0 प्लेटों के बारे में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गाड़ी का नंबर प्लेट बदल - बदलकर तथा कभी-2 बिना नं0 की गाड़ी लेकर घटना करने जाते है इस समय जो नं0 प्लेट गाड़ी पर लगा है यह नं0 प्लेट भी फर्जी है इस गाड़ी का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नं0 UP32JN8710 है वर्तमान हम गाड़ी का फर्जी नं0 UP51JN8710 लगाये है तथा बरामद गाड़ी सुशील सोनी की है तथा बरामद अपाची ( बिना नम्बर प्लेट)  के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उक्त गाड़ी राजेश उर्फ राजा की है ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्री सर्वेश राय, प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला श्री सन्तोष कुमार मिश्रा, उ0नि0 श्री बृजमोहन सिंह, हे0का0 ओमप्रकाश, हे0का0 रमेश यादव, का0 विशाल सिंह, का0 अरविन्द, का0 अनूप, का0 नितीश कुमार, का0 मुकेश, चालक का0 दीनदयाल सिंह ।
सर्विलांस टीम- हे0का0 अनूप राय, का0 प्रदीप कुशवाहा ।
नोट- पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को 10,000 रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

No comments