नार्दन रेलवे से लीज पर ली जाएगी कैंट स्टेशन की जमीन, MoU तैयार,_15 जुलाई को खुलेगा टेंडर - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नार्दन रेलवे से लीज पर ली जाएगी कैंट स्टेशन की जमीन, MoU तैयार,_15 जुलाई को खुलेगा टेंडर

 


वाराणसी। काफी समय से वाराणसी में रोप-वे निर्माण को लेकर चल रही कवायद का परिणाम दिखने लगा है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (NHLML) को बनारस में रोप-वे प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिये नामित किया गया है। इसी के साथ वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में बनने वाले रोप-वे के पांच में से पहले स्टेशन की जमीन के लिये MoU भी तैयार हो गया है। 

नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (NHLML) जो कि नेशनल हाईवे अथॅारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, को वाराणसी रोप-वे परियोजना को क्रियान्वयन करने के लिये नामित किया गया है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लि. (NHLML) द्वारा परियोजना के एलाइनमेंट का विस्तृत अध्ययन कर पुनः फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर 14 मई को हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) पर टेंडर आमंत्रित किये गये थे, जो कि अब 15 जुलाई 2022 को खोली जायेगी।रोप-वे की नयी फीजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार इस प्रोजेक्ट में 5 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। इसमें पहला स्टेशन कैंट होगा, उसके बाद विद्यापीठ स्टेशन, रथयात्रा स्टेशन, गिरजा घर क्रॉसिंग, जोकि टर्निंग स्टेशन होगा तथा अंतिम स्टेशन गोदौलिया चौक पर प्रस्तावित किया गया है। प्रोजेक्ट में एलाइनमेंट की कुल लंबाई 3.750 किलोमीटर निर्धारित की गई है। 


पहले स्टेशन के लिये कैंट स्टेशन के सर्कुलेशन एरिया में रोप वे स्टेशन निर्माण के लिये चिह्नित 3000 वर्गमीटर भूमि तथा रोप वे 3 टावर के निर्माण के लिये (प्रत्येक टावर के लिये 6mx6m= 36 वर्गमीटर) चिह्नित भूमि को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वाराणसी विकास प्राधिकरण को लीज पर दिये जाने के प्रयोजन से उत्तर रेलवे, एनएचएलएमएल, नई दिल्ली एवं वाराणसी विकास प्राधिकरण के मध्य एमओयू संपादित किया गया है। 


एमओयू के अनुसार वाराणसी विकास प्राधिकरण रेलवे की भूमि को लीज पर लेने के लिये रेलवे को निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत लीज आवेदन तथा तथा परियोजना में स्टेशन एवं टावर इत्यादि के ले-आऊट प्लान आवेदित करेगा तथा प्रक्रिया पूर्ण होने तथा निर्धारित लीज शुल्क के भुगतान के पश्चात रेलवे द्वारा कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग क्षेत्र में स्टेशन एवं टी1 टी2 ईएएम टी3 टावर निर्माण की अनुमति प्रदान की जायेगी।

No comments