अपने पैतृक ग्राम पंचायत पहुंचे विधायक अनिल त्रिपाठी, खींचा विकास का खाका
अपने पैतृक ग्राम पंचायत पहुंचे विधायक अनिल त्रिपाठी, खींचा विकास का खाकाआपको बता दें कि संत कबीर नगर जिले के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के निषाद पार्टी से नव निर्वाचित विधायक हैं अनिल त्रिपाठी जिनका पैतृक गांव बेलौली है ग्राम पंचायत चकबंदी में लगा हुआ है इसलिए विधायक जी ने चकबंदी विभाग के समस्त अधिकारियों को बुलाकर गांव में ग्रामीणों के समक्ष बैठक की। बैठक में गांव के विकास को लेकर विद्युत सब स्टेशन, सड़क के दोनों तरफ नालों की व्यवस्था , डिग्री कॉलेज विद्यालय ,खेल के लिए स्टेडियम पशु अस्पताल सहित विभिन्न योजनाओं के लिए चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ जमीन को लेकर समीक्षा बैठक की। विधायक के इस पहल से ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे अपने जमीनी नेता को पाकर महिलाएं और बुजुर्ग काफी गद गद दिखे।
Post a Comment