पूरे देश की जनता से टीवी पर जाकर माफी मांगें नुपुर: सुप्रीम कोर्ट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूरे देश की जनता से टीवी पर जाकर माफी मांगें नुपुर: सुप्रीम कोर्ट



सुप्रीम कोर्ट ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पूरे देश में जो भी आज धार्मिक बवाल मचा है, उन सबकी जिम्मेदार नुपूर शर्मा ही हैं जिससे पूरे देश की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। नुपूर शर्मा को टीवी पर आकर पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

आज नुपूर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट पहुंची और कोर्ट में याचिका दायर कर यह मांग की थी कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जितने भी केस दर्ज हैं, उन सभी को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए। आपको बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली, कोलकाता, बिहार से लेकर पुणे तक कई मामले दर्ज हैं।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि देश में जो हो रहा है उसके लिए नुपूर शर्मा ही जिम्मेदार हैं, उदयपुर में जो हुआ उसके लिए नुपूर शर्मा ही जिम्मेदार हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा की केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है।

No comments